Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरNGT Violations Toxic Smoke from Tire Recycling Factory in Rawatpur Leads to Investigation

टायर रिसाइकलिंग फैक्ट्री में तहसीलदार ने मारा छापा

टायर रिसाइकलिंग फैक्ट्री में तहसीलदार ने मारा छापाटायर रिसाइकलिंग फैक्ट्री में तहसीलदार ने मारा छापाटायर रिसाइकलिंग फैक्ट्री में तहसीलदार ने मारा छापा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 21 Oct 2024 12:00 AM
share Share

औंग, संवाददाता। एनजीटी के नियमों को ताक कर पख जहरीला धुआं उगल रही रावतपुर स्थित टायर रिसाइकलिंग फैक्ट्री में रविवार को तहसीददार बिंदकी ने छापेमारी करते हुए जांच पड़ताल की। अधिकारी ने फैक्ट्री के अभिलेख कब्जे में लेकर विभाग को जांच के लिए भेजा है। जांच के दौरान फैक्ट्री के काला धुआं उगलने समेत कई खामियां मिली है। फैक्ट्री संचालक को नोटिस थमाते हुए विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में पास लंबे समय से बेनामी टायर रिसाइकलिंग संचालित हैं। दुर्गंध व जहरीले धुएं से ग्रामीण घुट रहे है। आसपास की बस्ती के लोग श्वांस, अस्थमा, दमा, खांसी से पीड़ित है। रविवार शाम बिंदकी तहसीलदार अचलेश सिंह, लेखपाल पवन, थाना प्रभारी निरीक्षक औंग सुरेश कुमार ने छापेमारी की। मौके पर जहरीला धुआं उगलते फैक्ट्री चालू मिली। दुर्गंध से जांच करने गए अधिकारियों की ही सांस फूलने लगी। मौके पर मैनेजर सुमित सिंह से तहसीलदार ने पर्यावरण प्रदूषण तथा संबंधित सभी विभागों की एनओसी, फैक्ट्री के निर्माता चलाने के कागजात कब्जे में ले लिया। तहसीलदार बिंदकी अचलेश सिंह ने बताया कि कागजात कब्जे में लेकर संबंधित विभागों को जांच के लिए भेजा जाएंगा। फैक्ट्री को प्रथम दृष्टा नोटिस दी जाएगी, संबंधित विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें