Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsNew ITI Building in Jehanabad Awaiting Student Classes Due to Budget Issues

आईटीआई भवन तैयार,अब छात्रों का इंतजार

Fatehpur News - जहानाबाद में आईटीआई भवन का निर्माण हो चुका है, लेकिन छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। बजट न मिलने के कारण शिफ्टिंग में परेशानी आ रही है। क्षेत्र के छात्रों को 60 किमी दूर जाना पड़ता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 21 Nov 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, संवाददाता क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन विधायक के प्रयासों के बाद यहां पर आईटीआई का भवन बनकर तो तैयार हो गया। लेकिन अब भी भवन में छात्रों का इंतजार है, बताते हैं कि शिफ्टिंग का बजट न मिलने के कारण यह नव निर्मित भवन छात्रों से गुलजार नहीं हो पा रहा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहानाबाद के भवन का काम पूरा होने के बाद इसे कार्यदाई संस्था द्वारा विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। लेकिन यहां पर अब तक कक्षाओं का संचालन न हो पाने के कारण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भटकना पड़ता है। बताते हैं कि करीब 3.50 करोड़ की लागत से 2009 में क्षेत्र के बुढवा में आईटीआई का निर्माण शुरू कराया गया। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद अर्ध निर्मित भवन को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया। हालांकि इस दौरान जहानाबाद आईटीआई के नाम से फतेहपुर के एक हास्टल में संचालन शुरू कराया गया। जिससे क्षेत्रीय युवाओं को लाभ नहीं पहुंच पा रहा, कस्बे के छात्रों को 60 किमी की दूरी तय कर पहुंचना पड़ता है। क्षेत्रीय छात्रों की परेशानियों को देखते हुए 2017 में तत्कालीन विधायक जयकुमार सिंह जैकी के प्रयासों के बाद 6.45 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने पर बीते साल भवन बनकर तैयार हो गया। जिसे हस्तांतरित भी कर दिया गया। लेकिन इसका संचालन शुरू नहीं हो सका। प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संस्थान की शिफ्टिंग के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बजट की मांग भी की जा चुकी है लेकिन बजट न मिल पाने के कारण शिफ्ट करने में परेशानियां हो रही हैं। मार्च तक संस्थान सुचारू होने की उम्मींदे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि जल्द नवनिर्मित भवन में प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें