Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsNational Filariasis Elimination Program Launched in Ramnagar and Mau Blocks

मच्छरों से फैलती है फाइलेरिया की बीमारी, लोग दवा अवश्य खाएं

Fatehpur News - चित्रकूट में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा दे रहा है और पीड़ितों की पहचान कर रहा है। यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 22 Feb 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
मच्छरों से फैलती है फाइलेरिया की बीमारी, लोग दवा अवश्य खाएं

चित्रकूट, संवाददाता। जिले के रामनगर व मऊ ब्लाक क्षेत्र में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग घर-घर लोगों को दवा खिलाने के साथ ही पीड़ित लोगों को चिन्हित कर रहा है। यह अभियान आगामी 25 फरवरी तक चलाया जाना है। राष्ट्रीय टीम की डायरेक्टर डा इंदु ग्रेवाल ने रामनगर के पहाडी व मऊ के छिवली गांव पहुंचकर अभियान की जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामीणो से फाइलेरिया की दवा खिलाए जाने संबंधी जानकारी ली। कहा कि वह लोग फाइलेरिया रोधी दवा अवश्य खाएं। क्योंकि क्षेत्र में मच्छरो का प्रकोप अधिक है और फाइलेरिया बीमारी मच्छरो से ही फैलती है। यहां फाइलेरिया के मरीज भी पाए गए है। उन्होने स्वास्थ्य दवा प्रदाताओं को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को दवा अपने सामने खिलाएं। जिससे यह सुनिश्चित हो कि सभी ने पूरी और सही मात्रा में दवा का सेवन किया है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब ने अभियान के संबंध में डायरेक्टर को अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी अपर सीएमओ डा जीआर रतमेले ने बताया कि अभियान के तहत दो दवाएं डीईसी व एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने बताया अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक जनमानस को दवा का सेवन कराना है। जिससे फाइलेरिया रोग का उन्मूलन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान डब्लूएचओ के जोनल कोआर्डिनेटर डा निशान्त, चिकित्सा अधीक्षक रामनगर डा शैलेन्द्र सिंह, डा हारून, आरके सिंह, रोहित व्यास, जयशंकर गुप्ता, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें