फतेहपुर में मुंबई से लौटे युवक को प्रेमिका के घरवालों ने मारडाला
Fatehpur News - फतेहपुर के थरियांव में एक युवक की प्रेम-प्रसंग के कारण हत्या कर दी गई। युवक, महेंद्र कुमार, मुंबई से लौटने के बाद लड़की के घरवालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और शव को जंगल में एक सूखे कुंए में फेंक...
थरियांव (फतेहपुर),संवाददाता। मुंबई से घर लौटे युवक की शनिवार रात प्रेम-प्रसंग के कारण लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर थरियांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर एक सूखे कुंए में शव फेंक दिया। पुलिस ने दमकल की मदद से शव निकलवाया। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी पिता और भाई फरार हो गए।
असोथर थाने के विधातीपुर निवासी 28 वर्षीय महेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुंबई में रहकर काम करता था। शुक्रवार को वह मुंबई से घर लौट रहा था, परिजनों को उसने घर आने की जानकारी थी। शनिवार रात करीब दस बजे आखरी बार बहन से बात हुई और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। शनिवार देर रात थरियांव में एक बैग पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
बैग में मिले पहचानपत्र के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचे और बैग की शिनाख्त कर महेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार सुबह परिजन फिर थाने पहुंचे और कस्बे की एक युवती के घरवालों पर हत्याकर शव गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती और उसकी मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और कुएं में शव डालने की जानकारी दी। हत्यारोपी पिता और भाई फरार हो गए। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि युवती की मां की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। गुमशुदगी का केस हत्या में तरमीम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।