युवती के बुलाने पर घर पहुंचा था युवक, घेरकर मार डाला
Fatehpur News - युवती के बुलाने पर घर पहुंचा था युवक, घेरकर मार डालायुवती के बुलाने पर घर पहुंचा था युवक, घेरकर मार डालायुवती के बुलाने पर घर पहुंचा था युवक, घेरकर मा
थरियांव,संवाददाता। असोथर थाना के विधातीपुर निवासी युवक महेंद्र कुमार उर्फ छोटू की हत्या युवती के परिजनों ने योजनाबद्ध् तरीके से की। मुंबई से लौटने की जानकारी महेंद्र के परिजनों के अलावा युवती व उसके घर वालों को भी थी। युवक शुक्रवार रात फतेहपुर पहुंचा। रात बजे बहन से उसकी बात हुई इसके बाद फोन बंद हो गया था। बताया जा रहा है कि युवक युवती के बुलावे पर अपने गांव न जाकर उसके घर पहुंच गया। जहां पहले से घात लगाए बैठ युवती के भाई व पिता ने घेर लिया। कई वार किए, युवक जान बचाकर जंगल की ओर भागा तो आरोपी पीछा करते हुए पहुंचे और घेरकर उसको ताबड़तोड़ लाठी डंडो के वारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को कुंएं में फेंक दिया। पुलिस ने मां बेटी के निशानदेही पर रविवार को शव बरामद किया। युवती के पिता, भाई और मौसा घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने युवती समेत पांच पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग था। युवती इस बीच दो बार अपने घर से युवक के घर रहने पहुंच गई थी। बाद में हंगामा हुआ था और परिजन वापस घर ले गए थे। युवती एक माह पूर्व भी युवक के घर गई थी। जिसके बाद सजातीय लोगों के बीच पंचायत मे शादी की बात तय हो गई थी लेकिन युवती के परिजन लगातार विरोध करते रहे। उनको रिश्ता मंजूर नहीं था।
युवक की युवती के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फोटो में युवती मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही है। ये फोटो युवक के इंस्टाग्राम एकाउंट में पड़ी थी। घटना के बाद फोटो वायरल हो गई है।
परिजनों का आरोप है थरियांव पुलिस ने मामले में तेजी नहीं दिखाई। शनिवार को सूचना देकर हत्या की आशंका जताए जाने के बावजूद पुलिस ने तेजी नहीं दिखाई। जबकि बैग मिलने के बाद से अनहोनी की चिंता सता रही थी। रविवार को जब फिर से परिजन थाने पहुंचे और हंगामा किया तब पुलिस ने युवती की मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।