...तो शराब ठेकेदार भी योजना में था शामिल
Fatehpur News - फॉलोअप......तो शराब ठेकेदार भी योजना था शामिल...तो शराब ठेकेदार भी योजना था शामिल...तो शराब ठेकेदार भी योजना था शामिल...तो शराब ठेकेदार भी योजना था शा
थरियांव,संवाददाता। प्रेमिका के घर पहुंचे युवक की परिजनों द्वारा पीट पीट कर की गई हत्या और फिर शव को ठिकाने लगाने की जानकारी पास के ही एक शराब ठेकेदार को भी थी। उसी के कहने पर शव को कुएं में फेंकने की योजना बनी थी। घटना के खुलासे के बाद से ठेकेदार भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस नामजद आरोपी पिता और मौसा के साथ ठेकेदार को भी तलाश रही है। दो टीमें गैर जनपद रवाना हुई हैं।
असोथर थानाक्षेत्र के विधातीपुर के सुरेश कुमार रैदास के 28 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ छोटू का रामपुर थरियांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवक मुंबई में मजदूरी करता था। बीते शुक्रवार को मुंबई से लौटा था। उसी रात दस बजे आखरी बार बहन से बात की थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। युवक प्रेमिका के घर पहुंचा, जहां युवती के परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर शव को घर से करीबी पांच सौ मीटर दूर एक सूखे कुएं में फेंक दिया था।
शनिवार को युवक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा हत्या की आशंका जताई थी। रविवार को पुलिस प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर कुएं से शव बरामद किया। पुलिस ने प्रेमिका, उसकी मां, पिता, मौसी और मौसा पर हत्या का केस दर्ज किया था। मां, मौसी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। साक्ष्य के आधार पर जो भी नाम प्रकाश में आएंगे शामिल किए जाएंगे।
युवती के गांव के एक युवक को पुलिस ने सीडीआर से जांच बाद पूछताछ के लिए उठाया फिर छोड़ दिया। छोड़े गए युवक की युवती और मृतक महेंद्र कुमार से बातचीत होती थी। महेंद्र से कुछ दिन पूर्व विवाद भी हुआ था। चर्चा है कि इलाके के एक दुष्कर्म आरोपी के माध्यम से पुलिस ने युवक को थाने से छोड़ा है। इस पर मोटी रकम के लेनदेन की बात भी कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।