Murder Mystery Solved Businessman s Death in Lohari Village Linked to Old Grudge खुन्नस में जीजा-साले ने मिलकर की थी व्यापारी की हत्या, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMurder Mystery Solved Businessman s Death in Lohari Village Linked to Old Grudge

खुन्नस में जीजा-साले ने मिलकर की थी व्यापारी की हत्या

Fatehpur News - डेढ़ माह पुरानी खुन्नस में साले संग मिलकर की थी हत्याडेढ़ माह पुरानी खुन्नस में साले संग मिलकर की थी हत्याडेढ़ माह पुरानी खुन्नस में साले संग मिलकर की

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 30 March 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
खुन्नस में जीजा-साले ने मिलकर की थी व्यापारी की हत्या

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना के मुराइन का पुरवा मजरे लोहारी गांव में 19 मार्च की रात हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दिया। गांव के ही एक युवक ने साले के साथ मिलकर डेढ़ माह पुरानी खुन्नस में व्यापारी की हत्या की थी। हत्यारोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। हत्याकांड में शामिल आरोपी का साला फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मुराइन का पुरवा मजरे लोहारी निवासी 35 वर्षीय सुभाष का शव 19 मार्च की रात मिला था। पुलिस के हत्या का केस दर्ज किया था। हत्या के खुलासे के लिये हुसैनगंज थाना पुलिस के साथ इंटेलीजेंस विंग, सर्विंलास और एसओजी की टीमें लगाई गई थीं।

लोहारी निवासी पवन त्रिवेदी और उसके साले सचिन निवासी कठेरवा का नाम प्रकाश में आया। पवन और मृतक व्यापारी सुभाष के साथ करीब डेढ़ माह पूर्व मारपीट गाली गलौज हुई थी। इसी खुन्नस में पवन ने साले के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कर दी। आरोपी पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

आरोपी पवन ने विवाद के बाद ही व्यापारी सुभाष को मारने की योजना बना ली थी। इसके लिए पवन ने एक नया फोन और एक फर्जी आईडी पर सिम खरीदा। वह मौके की तलाश में था। हत्या की योजना एक दम सटीक बनाई गई थी। उस नये मोबाइल और सिम का प्रयोग पहली बार घटना वाली रात ही किया गया था।

एक महीने से अधिक का समय बीत जाने पर सिम का रिचार्ज खत्म हो गया था। इसके लिये मवई स्थित एक मोबाइल दुकान से आरोपी ने रिचार्ज कराया था। रिचार्ज का पेमेंट यूपीआई के जरिये हुआ था। हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने जांच शुरु की तो सर्विलांस की मदद से आरोपी का नाम प्रकाश में आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।