जयंती पर सपाइयों ने किया ‘धरतीपुत्र को याद
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पार्टी ने उनके...
फतेहपुर, संवाददाता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई। जिसमें उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा किए जाने वाले संघर्षों को याद किया गया। गोष्ठी के माध्यम से पार्टी की मजबूती पर भी बल दिया गया, वहीं सपाईयों ने रक्तदान कर उन्हे नमन किया।
सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव सहित अन्य ने मुलायम सिह यादव के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही पुष्प अर्पित किए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेता जी ने अपने जीवनकाल में एक कार्यकर्ता की भांति सभी के हितों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को नए आयाम प्रदान कए। साथ ही रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने देश हित के लिए कई निर्णय भी लिए। कहा कि वह हमेशा कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहते थे उन्होंने पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है। कहा कि नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही प्रदेश में पार्टी की सरकार बनवाने का काम करेगा। इस मौके पर सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी, अध्यक्ष नपाप राजकुमार मौर्य, आबिद हसन, विपिन यादव, चौ.मंजरयार, दयालू गुप्ता, रीता प्रजापति, दलजीत निषाद, अरुणेश पांडेय, नागेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। वहीं जयंती के अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी व अम्बेडकर वाहिनी के सयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें अनिरुद्ध मौर्य, फूल सिंह मौर्य, डा.अमित कुमार, जीशान, नरेंद्र सिंह, दीप राज गुप्ता ने रक्तदान किया। जबकि पांच लोगो ने रक्तदान के लिए रजिस्टे्रशन कराया। इस मौके पर जगदीश सिंह, राम तीरथ परमहंस, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।