देवी मंदिर से लौट रहे बाइक सवार मां बेटे गिरे, मां की मौत
Fatehpur News - हथगाम में एक सड़क दुर्घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। बाइक सवार मां-बेटा कड़ाधाम कौशांबी से दर्शन कर लौट रहे थे। अचानक सामने आए मोर को बचाने की कोशिश में बाइक...
हथगाम,संवाददाता। हथगाम-छिवलहा मार्ग पर थाना क्षेत्र के सेमरा मानापुर के पास शुक्रवार सुबह कड़ाधाम कौशांबी स्थित शीतला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार मां बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को अस्पताल पहुंचाया है।
हुसैनगंज थाना के रामशाला निवासी 24 वर्षीय विमलेश कुमार 48 वर्षीय मां रुक्मणी देवी को लेकर बाइक से कड़ाधाम कौशांबी गया देवी दर्शन के लिए गया था। वहां से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे। सेमरा मानापुर के पास अचानक राष्ट्रीय पक्षी मोर सामने आ गया। बाइक की गति तेज थी। मोर को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार मां बेटे सड़क पर घिसटते चले गए। रुक्मनी का सिर फट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विमलेश हेलमेट लगाए होने के कारण बच गया। हालांकि चेहरे और हाथ पैर में चोट के कारण उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। सामने आए मोर की भी हादसे में मौत हो गई। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि पति श्रीपाल की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग की टीम मोर के शव को लेकर गई
हादसे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मोर के शव को अपने साथ लेकर चली गई। जहां पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम मोर का अंतिम संस्कार कर देगी। बताया जा रहा है कि अचानक उड़ते हुए मोर बाइक से आकर टकरा गया। जिसमें बाइक अनियंत्रित हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।