लैपटाप बनवाने निकली युवती लापता, तलाश जारी
फतेहपुर में एक 23 वर्षीय युवती लैपटाप बनवाने के लिए घर से निकली और लापता हो गई। उसकी मां ने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे बहका कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
फतेहपुर, संवाददाता। लैपटाप बनवाने के लिए घर से निकली युवती लापता हो गई। मां ने सूरत गुजरात के एक युवक पर बेटी को बहका कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई है।
शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी 20 नवंबर को दोपहर करीब 11 बजे लैपटाप बनवाने की बात कह कर घर से निकली थी। इसके बाद से घर नहीं लौटी। बताया कि बेटी डेटाडेन प्रा.लि. मुम्बई की कम्पनी में घर से रहकर कार्य करती है। खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। बताया कि बेटी को मयंक केडिया निवासी वेसू जिला सूरत गुजरात बरगलाकर दिशा भ्रमित कर अपने साथ कहीं ले गया है। आरोपी पुत्री के सम्पर्क में था जिससे मोबाइल पर बात करते देखा था। बेटी को काफी समझाया भी था। लेकिन आरोपी बात करना नहीं छोड़ रहा था। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।