Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरMehndi and Rakhi Competition Promotes Women s Empowerment in Saraswati Vidya Mandir Bindki

मेहंदी व राखी प्रतियोगिता में दिखाया हुनर का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बिंदकी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेहंदी और राखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर चर्चा की और विभिन्न कलात्मक डिजाइनों से अपनी प्रतिभा दिखाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 17 Aug 2024 10:51 PM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। आगामी पर्वो पर महिलाओं युवतियों के हाथों पर सजने वाली मेहंदी व भाइयों की कलाइयों पर सजने वाली राखी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही कार्यक्रम से नारी सशक्तिकरण का भी सन्देश दिया।

नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नायब तहसीलदार रचना यादव, महिला चौकी प्रभारी मंजीता ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण विषय ओर चर्चा कर जागरूक सन्देश दिया। मेहंदी प्रतियोगिता के तहत छात्राओं ने भाई बहन, गुड़िया गुड्डा, फूलों को बेल की आकृति उकेरी तो घरेलू राखी बनाकर अपना हुनर दिखाया। जहा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम वैभवी, द्वितीय, अरुचिका, तृतीय अनन्या राखी में प्रथम ज्योति, द्वितीय अंशिका व तृतीय प्रखर रही। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों न सम्मानित किया। यहां पर प्रधानाचार्य बलराम, संगठन अध्यक्ष स्वाति ओमर, उपाध्यक्ष डॉली, दीपिका, ममता, दीपाली, नीरज, मीनू रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें