मवेशी के टकराने से पौने तीन घंटे खड़ी रही मगध एक्सप्रेस

Fatehpur News - औंग स्टेशन के करीब नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से अन्ना मवेशी टकरा गया। हादसे में ट्रेन का इंजन खराब से पौने तीन घंटे ट्रेन खड़ी रही। जिसके कारण पीछे आ रही वंदेभारत समेत आधा दर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 21 Jan 2020 11:54 PM
share Share
Follow Us on

औंग स्टेशन के करीब नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से अन्ना मवेशी टकरा गया। हादसे में ट्रेन का इंजन खराब से पौने तीन घंटे ट्रेन खड़ी रही। जिसके कारण पीछे आ रही वंदेभारत समेत आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। डाउन पर आरही मालगाड़ी के इंजन से ट्रेन को औंग स्टेशन लाए जाने के बाद पीछे फंसी ट्रेनों को रवाना किया गया।

कानपुर की ओर से आ रही मगध एक्सप्रेस 10.44 बजे करबिगवां स्टेशन को पार किया। 10.47 बजे जैसे ही ट्रेन पोल सख्या 983/14 पर पहुंची, तभी ट्रेन के सामने अन्ना मवेशी आ गया। मवेशी की टकराने से इंजन खराब हो गया। चालक ने हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे अफसर और आरपीएफ ने लोगों की मदद से इंजन से फंसे मवेशी के शव को बाहर कराया। इंजीनियर व चालक दल के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त इंजन को दुरुस्त करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई। तभी पीछे आ रहे मालगाड़ी के इंजन के सहारे ट्रेन को औंग स्टेशन के लूट लाइन पर लगाया। जिसके पास पीछे के स्टेशन पर खड़ी वंदेभारत एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, मंडवा एक्सप्रेस समेत ट्रेनों का पास कराया गया। करीब 13.39 बजे मालगाड़ी के इंजन से औंग स्टेशन से मगध एक्सप्रेस को प्रयागराज की ओर रवाना किया। वहीं टीआई विनोद कुमार कहना है कि मवेशी के टकराने से मगध एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हुआ है लेकिन अन्य ट्रेनों के संचालन पर खास असर नहीं पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें