प्रेमिका ने फोन कर शादी तोड़वाई, मारपीट
Fatehpur News - औंग के एक गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी की शादी तोड़वा दी, जिससे दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ। युवक के भाई को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने प्रेमी की मंगेतर को फोन...
औंग। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने प्रेमी की शादी तोड़वा दी। जिसके बाद दोनों के घर वालों के बीच मारपीट हो गई। युवक के भाई को गंभीर चोंटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी पड़ोसी गांव की एक लड़की से तय हो गई थी। जबकि युवक का उसके गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती को जब प्रेमी युवक के शादी तय होने की जानकारी मिली तो उसने युवक की मंगेतर को फोन कर अपने प्रेम प्रसंग की बात बता दी। जिसपर युवक का रिश्ता टूट गया।
जानकारी पर युवक के घर वाले युवती के घर उलाहना देने पहुंचे तो मारपीट हो गई। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि उसका मेडिकल कराया गया जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।