घुमंतू गरीबों की जुबां पर ताला, नहीं मिल रहा निवाला
Fatehpur News - लाकडाउन के दौरान जहां सरकार के लेकर संस्थाएं गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों का पेट भरने के लिए रात दिन दौड़ रही है वहीं लखनऊ बाईपास के करीब डेरा डाले पांच सौ गरीब निवाले को तरस रहे हैं। जुबाां पर ताला डाले...
लाकडाउन के दौरान जहां सरकार के लेकर संस्थाएं गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों का पेट भरने के लिए रात दिन दौड़ रही है वहीं लखनऊ बाईपास के करीब डेरा डाले पांच सौ गरीब निवाले को तरस रहे हैं। जुबाां पर ताला डाले यह गरीब मददगाार की आहट में झोपड़ियों में पड़े हैं लेकिन इनके ओर किसी की नजर नहीं टिकती। मंगलवार को एक संस्था ने गरीबों को एक वक्त भोजना कराया लेकिन दूसरे पहर भोजन की उम्मीद इनका परिवार खाली पेट सोने पर मजबूर हो गया।
जीटी रोड़ स्थित एक बस्ती में लगभग एक सैकड़ा धूमंतू परिवार पन्नी की झोपड़ी ड़ालकर लगभग बीस साल से यहां पर रहकर सामानों की फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते है। लेकिन लाकडाउन के बाद से इनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। यहां के लोगों ने बताया कि बाराबंकी से यहां पर लगभग बीस साल पहले आ गए थे। सभी लोग फेरी लगाने का काम करते थे। लेकिन लाकडाउन होने के बाद जब वह सामान की फेरी करने जाते है तो उन्हे सब बंद होने की बात कहते हुए पुलिस द्वारा भगा दिया जाता है। जिससे उनके सामने खाने तक के लाले पड़े हुए है बताया कि कई दिनों से उनके घरों के चूल्हे न जलने से बच्चे भूंख से तड़प रहे है। बताया कि दो दिनों से जय गुरुदेव नाम की संस्था कि लोग सुबह लंच पैकेट दे जाते है, लेकिने दूसरे पहर भूखों रहना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।