Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरLawyer Among Three Arrested in Violent Altercation Over Verbal Abuse Protest

अधिवक्ता को हिरासत में लेने पर घेरी कोतवाली

खागा में गाली-गलौज के विरोध में एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक अधिवक्ता समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए उनके रिहाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 21 Nov 2024 11:59 PM
share Share

खागा, संवाददाता गाली-गलौज का विरोध को लेकर एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात को मुहल्ला निवासी एक अधिवक्ता समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था। साथी अधिवक्का को हिरासत में लिए जाने पर गुरूवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए छोड़ने के लिए दबाव बनाया।

बताते चलें कि नगर के बैरागी के पुरवा मुहल्ले में बीते बुधवार देर शाम में पड़ोस में उत्पात मचाने को लेकर एक परिवार के लोगों ने विरोध जताया था, गाली-गलौज के विरोध में कुछ लोगों ने परिवार पर लाठी-डंडो से हमला बोलते हुए भाई, बहन पिता समेत चार लोगों के सिर फोड़ दिया था। भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस ने मुहल्ला निवासी तीन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कोतवाली में बैठा दिया था। एक अधिवक्ता को हिरासत में लेने की खबर में तहसील अधिवक्ता लामबंद होकर गुरूवार सुबह को कोतवाली पहुंचे और घेराव करते हुए आपत्ति जताई जिसके बाद बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए अधिवक्ता समेत सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया। जबकि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मोहल्ला निवासी शिवशंकर व विष्णु पुत्रगण फूलचन्द्र, कृष्णा पुत्र अनूप व सोनू पुत्र प्रहलाद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर, गुरूवार को पिता संग कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। वहीं कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं है उन्हें जाने दिया गया है जबकि पीड़िता के तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच की रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें