अहमद गंज के विजय बने पतंगबाजी प्रतियोगिता के विजेता
Fatehpur News - फतेहपुर के एकडला में सूर्यदेव मंदिर में पतंग बाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सूरज ने पहले स्थान पर 2100 रुपये की इनाम राशि जीती। सागर और दीपू क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।...
फतेहपुर। एकडला में सूर्यदेव मंदिर सेवा समिति, पंचदेव यमुना नदी मित्र समिति एकड़ला तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फतेहपुर के सयुंक्त तत्वाधान में पतंग बाजी प्रतियोगता एकड़ला के अति प्राचीन सूर्य मंदिर प्रांगड़ मे आयोजित की गयी। जिसमें में अहमद गंज के सूरज ने बाजी मार इनाम राशि अपने नाम की। सागर दूसरे और तीसरे नम्बर पर दीपू विजेता रहे। दर्शकों ने पतंगबाजी का आनंद लिया। मकर संक्रांति के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व पंचदेव यमुना मित्र समिति एकडला के तत्वाधान में एकडला के पंचदेव मंदिर में भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना व हवन पूजन किया गया। पूजन उपरांत सूर्य देव मंदिर के मैदान में पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने किया। जिसमें अखिल मिश्र, ओमप्रकाश, सूरज,दीपक,दीपू, और सागर,विजय,दीपू,निरंजन, समेत दर्जन भर पतगबाजो ने प्रतिभाग किया। विजय ,दीपू और सागर की पतंगबाजी आकर्षण का केन्द्र रही। अंत मे विजय ने बाजी मारते हुए 2100 रुपये की इनामी राशि अपने नाम की दुसरे और तीसरे नम्बर पर रहे सागर सिंह,व तीसरे नम्बर पर रहे दीपू को,चौथे पर सूरज और पांचवे नम्बर पर रहे सूरज को भी सम्मानित किया गया।आयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फतेहपुर के महामंत्री रवि कुमार सिह ने बताया कि अगले वर्ष इंटर स्टेट लेबल की प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। आयोजको में मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, व व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, खागा चेयरमैन गीता सिंह, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीन पाण्डेय ज़ी, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, रवि सिंह परिहार, दिनेश सिह, जयकांत सिह, चरन सिह,अनिल सिह, रवि प्रकाश सिह, सर्वेश सिंह, विष्णु सिंह सेंगर, संजय सिंह ,नीलू श्रीवास्तव रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।