Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsJoyful Celebration Villager Throws Feast for Pet Dog s Newborn Puppies

पालतू डॉगी के बच्चों की धूमधाम से मनाई छठी

Fatehpur News - -घोड़े नचवाये, तीन सौ लोगों को निमंत्रण देकर खाना खिलाया -घोड़े नचवाये, तीन सौ लोगों को निमंत्रण देकर खाना खिलाया -घोड़े नचवाये, तीन सौ लोगों को निमंत

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 6 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर, संवाददाता। अपनी पालतू कुतिया ने जब तीन बच्चों को जन्म दिया तो धाता के अजरौली पल्लावां गांव निवासी आल्हा बाबा की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने बच्चों का छठी कार्यक्रम किया तो पूरे गांव को दावत दी। इस दौरान गांव के करीब तीन सौ लोगों ने हिस्सा लिया। लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। यही नहीं डीजे पर धमाल मचाया गया और घोड़े का नाच भी हुआ।

धाता के अजरौली पल्लावां गांव निवासी आल्हा बाबा ने घर पर एक कुतिया पाली हुई है, उसका नाम पपी है और उससे उन्हें बहुत लगाव है। उसने जब बच्चों को जन्म दिया तो इस खुशी में आल्हा बाबा ने पूरे गांव को दावत दे दी। यह वाकया आसपास के इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। आल्हा बाबा ने बताया कि उन्हें भावनात्‍मक रूप से खुशी मिली।

बताया कि पपी उनके लिए धन और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों ही मामलों में बहुत भाग्यशाली रही है। बताया कि छठी समारोह में एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं। गांववालों के लिए शाकाहारी व्‍यंजन बनवाए गए। इसके अलावा डीजे लगवाया गया तथा घोड़े के डांस वाले भी बुलाए गए थे। इस मौके पर आल्हा बाबा के घर और पूरी गली रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाई गई थी।

आमतौर पर जैसे छठी का कार्यक्रम होता है। वैसा ही कार्यक्रम कर नवजात बच्चों की छठी की गई। महिलाओं ने सोहर गीत गाए। यहां तक कि पपी और उसके बच्‍चों के पंजों पर गांव की महिलाओं ने आलता (लाल रंग) भी लगाया। वहीं बहुत से लोगों ने बच्‍चों के साथ सेल्‍फी भी खिंचवाई। आल्हा बाबा का कहना है कि पपी ने पहली बार बच्‍चों को जन्‍म दिया है। आल्हा बाबा दूध बेचकर व कृषि करके अपना परिवार चलाते हैं।

पशु प्रेमी आल्हा बाबा ने बताया करीब पांच महीने पूर्व एक दिन सड़क से जा रहा था, तो रास्ते में एक कुतिया तड़प रही थी। जिसको लेकर घर आया और उसकी सेवा की तो वह पूरी तरह से ठीक हो गई। इसके बाद हमने उसका नाम पपी रख दिया। पपी मेरे लिए काफी भाग्यशाली साबित हुई। जब पहली बार तीन बच्चों को जन्म दिया तो परिवार ने पपी के बच्चे का छठी मनाने की इच्छा जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें