Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरJain Community Celebrates 24th Tirthankara Mahavir s Birth Festival with Rituals and Prayers

24वें तीर्थंकर के निर्माण महोत्सव में विश्व शांति की कामना

24वें तीर्थंकर के निर्माण महोत्सव में विश्व शांति की कामना24वें तीर्थंकर के निर्माण महोत्सव में विश्व शांति की कामना24वें तीर्थंकर के निर्माण महोत्सव

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 2 Nov 2024 06:01 PM
share Share

-जैन मंदिरों में दिन भर चले कार्यक्रम,पूजन संग आरती भी -महावीर स्वामी संग प्रथम शिष्य गौतम गणधर का भी पूजन

फतेहपुर, संवाददाता

जैन धर्मावलंबियों ने 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्माण महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उनके प्रथम शिष्य गौतम गणधर का भी पूजन किया गया। तत्पश्चात घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई। इस दौरान शहर सहित जहानाबाद स्थित दिगम्बर जैन मंदिरो में दिन भर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा।

शहर के नेमिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर सहित जहानाबाद के पार्श्वनाथ मंदिर में सुबह से ही धर्मावलंबियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर स्थित मंदिर में सबसे पहले श्री जिनेंद्र भगवान का पंचाभिषेक करने के साथ ही 1008 मंत्रों से भगवान महावीर की शांतिधारा कर विश्व शांति की कामना की गई। जिसके बाद पूजन, हवन करने के बाद भगवान को नैवेद्य संग निर्माण लाडू चढ़ाया गया जिसके बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। पूजन के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भगवान महावीर के तप, त्याग व तपस्या के बारे में बताते हुए नरेंद्र चंद्र जैन ने कहाकि भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थंकर हैं। महावीर स्वामी ने कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन ही स्वाति नक्षत्र में कैवल्य ज्ञान प्राप्त करके निर्वाण प्राप्त किया था। आनंद जैन ने कहा कि प्रति वर्ष दीपावली के दिन जैन धर्म में दीप मालिका सजाकर भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव मनाया जाता है। भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रति वर्ष कार्तिक अमावस्या को दीपक जलाए जाते हैं। वहीं मंदिर में होने वाले पूजन के बाद लोगो ने अपने घरों पर चौसठ रिद्धियों का विधान करने के साथ ही भगवान महावीर के पहले शिष्य गौतम गणधर की पूजा कर घरों में दीपक जलाकर दीपावली की खुशियां मनाई। इस मौके पर दीपक, संदीप, मोहित, शोभित, सुनील, राजीव, संजीव, प्रीती, सरला, सीमा, अलका, रीना, पूजा, स्वाती, ममता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें