महाकुंभ के लिए फतेहपुर बार्डर पर तेज हुई चेंकिग, बढ़ाई गई निगरानी
Fatehpur News - फतेहपुर में महाकुंभ के लिए पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु सघन सुरक्षा अभियान शुरू किया है। सभी थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा...
फतेहपुर। महाकुंभ को लेकर जिले में शांति, सुरक्षा, और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा सघन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्गों, चौराहों और जनपदीय बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही है। एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने बैंकों, सर्राफा बाजारों, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है। मुख्य मार्गों और बॉर्डरों पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध बाइक सवारों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। सोमवार को सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत कौशांबी बार्डर पर थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। आने-जाने वाली हर गाड़ी की चेंकिग की गई। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि लगातार निगरानी की जा रही है। बार्डर पर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।