Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरInmates Prepare for Diwali Over 8 000 Candles Made in District Jail

सलीम, कलीम, लियाकत की मोमबत्तियों से रोशन होगी जेल

सलीम, कलीम , लियाकत की मोमबत्तियों से रोशन होगी जेलसलीम, कलीम , लियाकत की मोमबत्तियों से रोशन होगी जेलसलीम, कलीम , लियाकत की मोमबत्तियों से रोशन होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 27 Oct 2024 12:03 AM
share Share

फतेहपुर,संवाददाता। जिला जेल में बंद सलीम, कलीम, लियाकत सहित सैकड़ो मुस्लिम बंदी दीपावली की तैयारी में जुटे हैं। जेल प्रशासन की पहल पर इन दिनों बंदी मोमबत्तियां बनाने में जुटे हुए हैं। जिनका इस्तेमाल दीवाली पर जेल को रोशन करने में तो होगा ही साथ ही जेल अधिकारी सहित कर्मचारी व मिलाई करने आने वाले लोगों को बंदी बाजार भाव से कम रेट पर बेचकर अपना मेहनताना निकालेंगे। जिला जेल में वर्तमान में 940 बंदी विभिन्न आपराधिक मामलों में निरुद्ध् हैं। इनमें से 30 महिलाएं हैं। इन बंदियों में बड़ी संख्या में मुस्लिम बंदी भी शामिल हैं। जेल में सारे धर्मों के त्योहार सभी बंदी मिलजुल कर मनाते हैं। जेल की चाहरदीवारी में दीपावली त्योहार मनाने को लेकर भी जोर शोर से तैयारियां शुरु हैं। स्वरोजगार से जुड़कर बंदी जेल में मोमबत्तियां तैयार करने में जुटे हैं। इन मोमबत्तियों से जेल तो रोशन होगा ही साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली मोमबत्तियों को बाजार से कम दाम पर मुलाकाती व कारागार स्टाफ कर्मियों को विक्रय की जाएंगी। बिक्री के रुपये से बंदियों को मेहनताना दिया जाएगा।

अब तक करीब आठ हजार मोमबत्ती बनाई गई

जिला जेल में बंदियो द्वारा अब तक करीब आठ हजार मोमबत्ती तैयार करके उनको पैकेट में भरा चुका है। आने वाले दिनों में इतनी ही मोमबत्ती और तैयार किये जाने की योजना है। एक मुस्लिम बंदी ने बताया कि जेल में रहकर दीवाली के लिए मोमबत्ती बनाना नेकी काम है। एक तरह से अपराधों के प्रायश्चित का मौका है। उनकी बनाई चीज से कुछ तो रोशनी होगी। वहीं हत्या के मामले में बंद एक अन्य बंदी ने बताया कि दीवाली रोशनी का त्योहार है। जेल में हमें मोमबत्तियां बनाने का अवसर मिला है तो उसका लाभ उठा रहे हैं।

जिला जेल में बंदी दीवाली के अवसर पर प्रेम, शांति और स्नेह का दीप जलाएंगे। बंदियों द्वारा मोमबत्ती बनाने का काम किया जा रहा है। अब तक करीब आठ हजार मोमबत्ती बनाई जा चुकी है। मुस्लिम बंदी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। जेल में सभी त्योहार बंदी मिलजुल मनाते हैं।

प्रमोद त्रिपाठी, जेल अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें