Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIncreasing Crowd at Shivrajpur Fair Enthusiasm Among Women and Children

घोड़ा बाजार में सन्नाटा, मीनाबाजार में उमड़ी भीड़

Fatehpur News - शिवराजपुर में हर दिन दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ रही है। मीना बाजार में महिलाएं खरीददारी में व्यस्त हैं और बच्चों के लिए झूलों का आनंद लेने का खास उत्साह है। हालांकि, घोड़ा बाजार में सन्नाटा व्यापारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 19 Nov 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on
घोड़ा बाजार में सन्नाटा, मीनाबाजार में उमड़ी भीड़

औंग, संवाददाता। पौराणिक नगरी शिवराजपुर में दिन प्रतिदिन दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर मीना बाजार में खरीददारी करने वाली महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं झूलों का आनंद लेने में बच्चे पीछे नहीं है जबकि इस बार घोड़ा बाजार में पसरा सन्नाटा व्यापारियों को परेशानियों में डाल रहा है।

शिवराजपुर स्थित मीरा द्वारा स्थापित गिरधर गोपाल के मंदिर में मत्था टेकने वाले श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहता है। यहां पर मत्था टेकने के बाद श्रद्धालु लगने वाले मेले का आनंद लेते रहे हैं। बताते हैं कि बच्चों के लिए लगाए जाने वाले विभिन्न झूलों में से बच्चों को इस समय ब्रेक डाउन सहित ट्रेन झूला खासा उत्साहित कर रहा है। वहीं मिक्की हाउस में भी बच्चे लंबे समय तक अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं। मेले में सजी दुकानों पर पहुंचकर महिलाओं के साथ ही बच्चे लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने में भी पीछे नहीं हट रहे। दिनों दिन मेले में बढ़ती संख्या को देखते हुए आसपास के थानों के साथ ही एक कंपनी पीएसी बल की तैनाती की गई है। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके। मेले में महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ मीना बाजार में लग रही है जहां महिलाएं मन पसंद चूड़ियों के साथ ही अन्य सामग्री की खरीद तेजी से करती दिखाई दे रहीं है। जिससे मीना बाजार में सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ लग रही है, महिलाओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए यहां पर सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

अपेक्षाकृत नहीं पहुंच हो रही घोड़ा की खरीद

शिवराजपुर में लगने वाले ऐतिहासिक घोड़ा व खच्चर आदि के बाजार में विक्रेताओं को खरीददारों का इंतजार है। घोड़ा व्यापारी लाला, मोहसिन, ताज मोहम्मद आदि ने बताया कि घोड़ा की अपेक्षाकृत खरीद अभी शुरू नहीं हो सकी है। जिससे इस बार इस व्यवसाय में घाटा लगने की सम्भावनाएं बनती जा रही हैं। जबकि खच्चरों की खरीद तो हो रही है लेकिन गत वर्षों की अपेक्षा इस बार इसकी खरीद पर भी असर दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें