Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरIn search of vicious people other countries look closely

शातिरों की तलाश में दूसरे प्रदेशों में गड़ाई निगाहें

ट्रेन लूट कांड पर पड़ा पर्दा हट जाने के बाद अब बावरिया गिरोह के शातिरों की तलाश में जीआरपी सहित आरपीएफ की टीमें दूसरे प्रदेशों पर भी निगाह गड़ाए हुए है। इतना ही नहीं शामली जनपद के एक आरोपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 29 Feb 2020 09:58 PM
share Share

ट्रेन लूट कांड पर पड़ा पर्दा हट जाने के बाद अब बावरिया गिरोह के शातिरों की तलाश में जीआरपी सहित आरपीएफ की टीमें दूसरे प्रदेशों पर भी निगाह गड़ाए हुए है। इतना ही नहीं शामली जनपद के एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस की टीमें शामली के आसपास डेरा डाले हुए है।

राजधानी सहित गरीबरथ व सम्पूर्णक्रांति जैसी वीआईपी ट्रेनों को निशाना बनाए जाने के मामले में रेलवे पुलिस ने एक को गिरफ्तार करने के बाद बावरिया गैंग का खुलासा होने पर अपनी जांच को तेज करते हुए अन्य प्रदेशों में भी इनकी तलाश शुरू कर दी है। गैंग के सरगना कंहैया डिवास के अलावा विशाल व संजू पर रेलवे पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही शामली जनपद के आसपास रेलवे पुलिस की टीमें इनकी तलाश में डेरा डाले हुए है। बताते हैं कि पश्चिम में इस गैंग की धमा चौकड़ी अधिक होने के चलते पुलिस की निगाहें भी पश्चिम में गड़ चुकी है। रेलवे पुलिस का दावा है कि जल्द ही सरगना सहित मामले में शमिल पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले रेलवे पुलिस ने शामली जनपद से राहुल नाम के एक युवक को हिरासत में लिया था। लेकिन उसके मामले में शामिल न होने के बाद उसे छोड़े जाने के बाद पुलिस ने सन्नी डवास निवासी जटान खानपुर थाना झिंंझाना जिला शामली को गिरफ्तार कर एक महिला यात्री का मोबाइल बरामद करने के साथ नगदी बरामद की। बताते है कि इस गिरोह द्वारा पंजाब, हरियाणा, सहारनपुर, बनारस, मिर्जापुर, खन्ना सहित दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास डेरा डालकर घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

बावरिया गिरोह के सदस्य ट्रेन लूटकांड से पहले भी शहर में ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जिससे शहरियों के बीच हडकंप मच गया था, हालांकि बीच में इनकी आमद होने से इंकार किया जा रहा था। लेकिन एक बार फिर ट्रेन में घटना को अंजाम देने के इस गिरोह की सरगर्मी जिले में होने से लोग दहशत में आ गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें