बाइक की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक की धमकी
बिंदकी में एक मुस्लिम विवाह के पहले रात पति ने पत्नी को पीटा और अतिरिक्त दहेज की मांग की। पति ने बाइक, सोने की चैन और व्यापार के लिए पांच लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ...
बिंदकी, संवाददाता। करीब दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ हुई शादी की पहली रात ही पति ने पत्नी को पीटकर अतिरिक्त दहेज में बाइक व व्यापार करने को पांच लाख रुपये न देने पर अब तलाक दिए जाने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज निवासिनी परवीन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व दूसरी पुत्री अर्शिया की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ गांव के ही हारून पुत्र नौशाद के साथ की थी। शादी में क्षमतानुसार दहेज भी दिया था लेकिन शादी की पहली रात ही पुत्री को उसके पति ने पीटा था और अतिरिक्त दहेज में बाइक, सोने की चैन, मुम्बई में व्यापार हेतु पांच लाख की डिमांड रखी थी। पुत्री के रोने पर जेठ फारूख, सौतेली सास शमीमा, ननद पापा, साइमा, खुशनुमा ने कहा आज मारने से रोकवाया है, चौथी में आते वक्त सामान नहीं आया तो हारून की दूसरी शादी करा दी जाएगी। जिस पर स्वंय के जेवरात बेंच 1.10 लाख रूपए दिए तो दो माह तक शांत रहे। इसके बाद पुत्री को घर भेजकर पति मुम्बई चला गया लेकिन पति समेत ससुरालियों द्वारा दहेज की डिमांड कर प्रताड़ित करते रहे और घर में घुसकर मारने व तलाक देने को कहते रहे। पूर्व में दो शिकायत किया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब मारपीट पर अमादा होते हुए तलाक दे रहे है। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि छह पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।