Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरHistoric Shivrajpur Fair Preparation for Kartik Purnima Begins

आज से आठ दिन शिवराजपुर मेला में रहेंगी धूम

शिवराजपुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू होने वाले आठ दिवसीय मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न नस्लों के घोड़े, खच्चर और ऊंटों की बिक्री होगी। मंदिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 14 Nov 2024 10:36 PM
share Share

औंग, संवाददाता पौराणिक नगरी शिवराजपुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन से लगने वाले आठ दिवसीय ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां पर विभिन्न नस्लों के घोड़ों के साथ खच्चर व ऊंट की बाजार के साथ ही मीना बाजार व झूले सजाए जाएंगे।

प्रति वर्ष की भांति शिवराजपुर में विशाल मेले का आयोजन इस साल भी किया जाएगा। प्रधान वंदना यादव ने बताया कि मेले के दौरान मीरा द्वारा स्थापित गिरधर गोपाल के मंदिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। जो मेले का भी आनंद लेते हैं। बताया कि 15 नवम्बर को पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले का आयोजन 23 नवम्बर तक किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, वहीं मेला कमेटी के व्यवस्थापक सूर्यपाल यादव ने बताया कि मेले में बाहरी व्यापारियों द्वारा विभिन्न नस्लों के घोड़ों के साथ ही खच्चर व ऊंटों की बिक्री के लिए लाया जाता है। वहीं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों को भी लगवाया जाता है। बताया कि मेले के दौरान किसी को भी अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं कार्यवाहक थानाध्यक्ष ईश्वर चंद्र ने बताया कि मेले में हर आने जाने पर निगाह रखी जाएगी, किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होने दी जाएंगी। बताया कि विभिन्न थानें की फोर्स की तैनाती मेले के दौरान की गई है। साथ ही शोहदों पर निगाह रखने के लिए मीना बाजार में सीसीटीवी कैमरों को भी लगवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें