प्रवर्तन अधिकारी बन हेमंत यादव ने बढ़ाया जिले का मान
Fatehpur News - दोआबा के हेमंत कुमार यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 221 हासिल की और श्रम मंत्रालय के तहत प्रवर्तन अधिकारी पद पर चयनित हुए। उनकी सफलता पर परिवार...
धाता, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में दोआबा के लाल हेमंत कुमार यादव ने सफलता अर्जित कर न सिर्फ अपने परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। मेधा को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी एवं भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी-लेखा अधिकारी के पद पर चयन किया गया है।
क्षेत्र के मोहनपुर निवासी स्व. राजबहादुर यादव के पुत्र हेमंत कुमार यादव मेधा ने बताया कि परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया रैंक 221 रही। आईईआरटी प्रयागराज से बीटेक करने के बाद परीक्षा की तैयारी की। जिसमें सफलता मिली। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह के अंत में साक्षात्कार सम्पन्न होने के बाद दो दिन पूर्व गुरुवार को परिणाम घोषित हुआ है। माता उर्मिला देवी ग्रहणी हैं। सफलता पर माता समेत छोटा भाई प्रमोद कुमार यादव लेखपाल, छोटी बहन कौशिल्या यादव सहायक अध्यापिका, बड़ी बहन अनुसुइया यादव समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।