इंसुलेटर जलने से घंटों बाधित रही आपूर्ति
फतेहपुर/मलवां में बारिश के कारण इंसुलेटर जलने से रावतपुर की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। नौ इंसुलेटर के पंचर होने से कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में कठिनाई हुई। उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का...
फतेहपुर/मलवां, संवाददाता बारिश के कारण इंसुलेटर जल जाने से मलवां क्षेत्र के रावतपुर की आपूर्ति घंटो बाधित रही। आपूर्ति बाधित होने से जहां उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कर्मचारी भी खासे हलकान होते रहे।
मलवां स्थित 132 पारेषण केंद्र से जाने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन में लगे इंसुलेटर धड़ाम हो गए थे। बताते हैं कि करीब नौ इंसुलेटर के पंचर हो जाने के कारण रावतपुर उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित हो गई। आपूर्ति बाधित होने की जानकारी मिलने पर विभागीय कर्मचारी फाल्ट को ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग करते रहे। लेकिन बारिश के कारण फाल्ट ढूंढने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं आपूर्ति बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फाल्ट मिलने पर उसे दुरुस्त कराया गया जिसके बाद आपूर्ति को सुचारू किया जा सका। तब कहीं जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।