फतेहपुर में ब्लड प्रेशर का लेबल नहीं जानने दे रहा सर्वर
Fatehpur News - फतेहपुर में हेल्थ एटीएम मशीन की उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं। सर्वर प्रॉब्लम के कारण इसकी स्क्रीनिंग प्रक्रिया धीमी हो गई है, जिससे लोग पैथोलॉजी जाने को मजबूर हो रहे हैं। रोजाना केवल 5 से 7 जांचें हो...
फतेहपुर। सेहत की जांच करने वाली हेल्थ एटीएम मशीन की उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सर्वर प्रॉब्लम के कारण मशीन को सेहत की सच्चाई जानने में समय मांग रही है। जिस तरह से इस हेल्थ एटीएम मशीन को रिजल्ट देने चाहिए यह वो नहीं दे पा रही है। जिस कारण, जरूरतमंदों का पैथोलॉजी से नाता नहीं टूट पा रहा है। मुट्ठी भर लोग ही इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं। दरअसल, हेल्थ एटीएम मशीन, सेंसर की तरह काम करती है। शरीर का तापमान का तापमान कितना है। रक्तचाप की क्या स्थिति है, शरीर की ऊंचाई और वजन कितना है। तरल पदार्थ का घनत्व कितना है। वसा की मात्रा कितनी है। बॉडी मास इंडेक्स, मांसपेशियों की मात्रा जैसे मापदंडों को इस मशीन से पता किया जा सकता है। फिलहाल सीएससी कैंप में जो हेल्थ एटीएम मशीन लगी है। उससे 21 तरह की जांचें हो सकती हैं। प्रमुख रूप से ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, ग्लूकोस लेवल, कोलेस्ट्रॉल, बुखार का टेंपरेचर, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल है। सीएचसी बिंदकी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन से लोग जुड़ रहे हैं। सरवर प्रॉब्लम के कारण स्क्रीनिंग में दिक्कत है आ रही है।
पांच से सात डेली होती है
सीएचसी बिंदकी में लगे हेल्थ एटीएम मशीन का जरूरतमंद जनता उपयोग नहीं कर पा रही है। इंटरनेट प्रॉब्लम के कारण हेल्थ एटीएम मशीन की स्क्रीनिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। मशीन के ठीक से कम न करने से लोग, पैथोलॉजी पहुंच रहे हैं। हेल्थ एटीएम में तैनात एलटीबीएसयू कमल किशोर ने बताया कि हेल्थ स्क्रीनिंग में सर्वर प्रॉब्लम खड़ी हो जाने से मशीन अपनी रफ्तार से रिजल्ट नहीं दे पा रही है। रोजाना पांच से सात जांच ही हो पा रही हैं।
कई बार नहीं कराई जा सकती स्क्रीनिंग
हेल्थ एटीएम मशीन से स्क्रीनिंग के लिए मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। यही कारण है कि एक दिन में इस मशीन का रिपीट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन नंबर से इस बात की पकड़ हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।