रैन बसेरा में नहीं जल रहे अलाव, बेड तैयार
Fatehpur News - बिंदकी में ठंड बढ़ने के साथ शरणार्थियों के लिए रैन बसेरे में रजाई और गद्दे की व्यवस्था की गई है, लेकिन अभी तक अलाव नहीं जलाया गया है। तापमान गिरने से लोग ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं। नगर पालिका ने...
बिंदकी, संवाददाता। रात में लगातार गिर रहे तापमान से ठिठुरन भरी सर्दी की शुरूआत के साथ जिम्मेदार भी व्यवस्थाओं में जुट गए है। रैन बसेरों में रजाई गद्दा पानी की व्यवस्था तो कर दी गई लेकिन अभी तक अलाव नहीं जल सका है। कारणवश ठहरने वाले शरणार्थी रजाई से रात गुजार रहे है।
पिछली तीन रातों में तापमान गिरावट से गलन भरी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। सुबह शाम लोग ठिठुरते हुए अलाव में हाथ सेंकते नजर आते है लेकिन अभी तक पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है। तहसील के सामने स्थित रैन बसेरा में नगर पालिका द्वारा महिलाओं हेतु तीन व पुरूषों हेतु आठ सहित कुल 11 बेड रजाई, गद्दा, तकिया से सुसज्जित करा दिया है और पीने के पानी व गीजर की व्यवस्था करा दी गई है। जहां पर शरणार्थी भी पहुंचने लगे है लेकिन अभी तक अलाव नहीं जलाया जा सका है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी तक सीएचसी व कोतवाली तक में अलाव की व्यवस्था पालिका द्वारा नहीं कराई जा सकी है। कारणवश आने वाले मरीज तीमारदार, पीड़ित ठिठुरते नजर आते है। रैन बसेरा की जिम्मेदारी जलकल जेई योगेश गुप्ता व दो कर्मी शुभम कश्यप, रितेश आनंद तैनात है।
कोट..
रैन बसेरा को पूरी तरह तैयार किया जा चुका है और शरणार्थी भी आने लगे है। जल्द ही अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी, सीएचसी, कोतवाली में भी व्यवस्था कराई जाएगी। इसके बाद सर्द बढ़ते ही चिंहित स्थानों पर भी अलाव जलवाएं जाएंगे।
चंद्रकृष्ण पांडेय, ईओं नगर पालिका बिंदकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।