Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरGrand Feast Celebrated After Ten-Day Shri Ram Katha in Mahraha Village

गांव, विद्यालय की कन्याओं के पूजे पैर, परोसा प्रसाद

बिंदकी, संवाददाता। दस दिवषीय श्रीरामकथा के समापन के बाद मंगलवार को विधि विधान से

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 19 Nov 2024 11:19 PM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। दस दिवषीय श्रीरामकथा के समापन के बाद मंगलवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद गांव व विद्यालय की कन्याओं को प्रसाद परोसा गया और विशाल भंडारा का शुभारंभ हुआ। जहां पर तमाम गांवों के सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद पाया। आखिरी दिन हजारों का भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

महरहा गांव में सिद्धस्थल शिव रामजानकी मंदिर में आयोजित दस दिवषीय श्रीरामकथा के समापन होने के बाद दसवें दिन विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जहां पर मंदिर के पुजारी श्रवण शुक्ला, मुख्य जजमान नागेंद्र त्रिपाठी, अंकुर तिवारी, रूपा तिवारी, सोमदत्त द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गांव तथा प्राथमिक विद्यालय की कन्याओं के पैर पूजे गए और उन्हे प्रसाद परोसकर भंडारा का शुभारंभ किया गया। जहां पर गांव के अलावा दूर दराज के हजारों भक्तों ने सिद्धस्थल पर माथा टेका और घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद विशाल भंडारा का प्रसाद पाया। यहां पर जय प्रकाश नारायण, उमादत्त, आनन्द प्रकाश, शुभांश, कृष्णा, सरयू तिवारी, बड़ेलाल सहित तमाम ग्रामवासी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें