Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsGrand Celebration of Organization Day by Shri Omar Umar Vaishya Yuvjan Sangh in Bindki

वैवाहिक जीवन के 50 साल पूरा करने वाले दपंतियों को किया सम्मानित

Fatehpur News - वैवाहिक जीवन के 50 साल करने वाले दपंतियों कावैवाहिक जीवन के 50 साल करने वाले दपंतियों कावैवाहिक जीवन के 50 साल करने वाले दपंतियों कावैवाहिक जीवन के 50

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 4 Oct 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

बिन्दकी, संवाददाता। लंका रोड में श्रीओमर ऊमर वैश्य युवजन संघ बिंदकी इकाई द्वारा संगठन दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया। जहां पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और डांडिया रास का कार्यक्रम भी किया गया। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों व प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया। नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार की रात को श्री ओमर ऊमर वैश्य युवजन संघ बिंदकी इकाई द्वारा संगठन दिवस का आयोजन किया गया। जिसका श्रीबालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर ने दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया गया। जहां पर रंगोली, मेंहदी, गोलगप्पा, फैंसी ड्रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जहां पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की महिलाओं, युवतियों को उपहार भेंट किए गए। वहीं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान एवं उद्बोधन जगन्नाथ गुप्ता मस्तराम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता स्वजाति अलंकरण सम्मान, प्रतिभा सम्मान वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले युगल दंपतियों को सम्मानित किया गया। साथ ही रात्रि डांडिया रास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां पर अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री कोषाध्यक्ष योगेंद्र ओमर, प्रशांत ओमर, महिला इकाई अध्यक्ष नम्रता ओमर, रेखा ओमर, महामंत्री दीपाली, संरक्षण मंडल मंगलम, शशांक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें