बालिकाओं ने फुटबॉल में बढ़ाया मान, चौंपियन बनीं
बिंदकी की जीजीआईसी की छात्राओं ने राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उनके स्कूल में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में...
बिंदकी, संवाददाता। जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली जीजीआईसी की छात्राओं ने फुटबाल में चैंपियन बन कर लौटी। अब उन्होंने नेशनल के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। टीम के पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्कूल में भव्य स्वागत हुआ।
जनपद अलीगढ़ में चार दिवषीय 68वीं राज्यस्तरीय माध्यमिक विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में फतेहपुर का प्रतिनिधित्व कर रही जीजीआईसी की छात्राओं ने प्रयागराज की ओर से खेलते हुए फाइनल में पहुंची। डीएवी के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में अंडर-14 प्रयागराज की टीम ने कस्तूरबा की टीम को दो शून्य से पराजित कर चैंपियन बनी तो अंडर-17 में प्रयागराज ने तीन-एक से मेरठ को हराकर विजय हासिल की। हालांकि अंडर-19 की टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई। प्रयागराज अंडर-14 में बिंदकी के पीएमश्री जीजीआईसी की संध्या, श्रेया, सिमरन, मीनाक्षी, आकांक्षा व अंडर-17 में अभिलाषा, शिवानी, रागिनी, जानकी, हिफजा ने पहली दफा बालिका फुटबाल से जिले को गौरवांवित किया है। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्या सहित शिक्षिकाओं ने ढ़ेरो बधाईयां दी है। वहीं खिलाड़ियों की कोच अंकिता सिंह ने कहा कि बालिकाओं ने उम्मीद से बढ़कर प्रतिभा दिखाई है और यहीं कारण है कि जिलास्तरीय से मंडल व प्रदेश के लिए खेली है। चैंपियन बनने के बाद संध्या, श्रेया, सिमरन, मीनाक्षी, आकांक्षा व अंडर-17 में अभिलाषा, शिवानी, रागिनी के नेशनल खेलने की संभावनाएं बढ़ गई है।
प्रदेश के लिए हुई थी चयनित, बढ़ाए कदम
इनसेट। जिले का प्रतिनिधित्व कर रही बिंदकी पीएमश्री जीजीआईसी की अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 की छात्राओं ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया था और पिछले छह सितंबर को 17 खिलाड़ियों का प्रदेश के लिए चयन हुआ था। प्रदेश के लिए खेलकर टीम को चैंपियन बनाकर लौटी जीजीआईसी की आठ खिलाड़ी नेशनल में खेलने को भी तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।