Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFundamental Facilities Lacking at Fatehpur Vegetable Market Despite Revenue Generation

बोले फतेहपुर: कीचड़ में फंसी मंडी को रौंद रहे अन्ना

Fatehpur News - फतेहपुर के लोधीगंज इलाके में नवीन सब्जी मंडी में कारोबारियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी, पीने का पानी और शौचालय की समस्या से व्यापारी परेशान हैं। मंडी की अव्यवस्थाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 20 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
बोले फतेहपुर: कीचड़ में फंसी मंडी को रौंद रहे अन्ना

फतेहपुर। जीटी रोड किनारे स्थित लोधीगंज इलाके में नवीन सब्जी मंडी के सैकड़ों कारोबारी लाखों का राजस्व देने के बाद मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां चारों ओर गंदगी फैली है। सब्जी कारोबारी जावेद का कहना है कि सब्जी के अपशिष्ट पदार्थों को कभी उठाया ही नहीं जाता है। मंडी में घूम रहे अन्ना मवेशी अगर उन्हें न खाएं तो वह मंडी में ही सड़ते रहेंगे। पहले यह सब्जी मंडी राधानगर में थी, चार साल पहले लोधीगंज में शिफ्ट की गई है। यहां कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से बैठना भी मुश्किल होता है। कारोबारी अजीत ने कहा कि बिना सुविधाओं के ही मंडी को शिफ्ट कर दिया गया। कारोबारी जीतेश बोले कि कीचड़ में फंसी मंडी को अन्ना मवेशी रौंद रहे हैं।

समस्याओं को लेकर सब्जी कारोबारियों ने मंडी प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई पर हालात नहीं बदले। व्यापारी मुकीम ने बताया कि मंडी के प्रवेश द्वार से अंदर आने पर सड़क क्षतिग्रस्त है। सबसे बड़ी बात यहां नाली न बनी होने से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। सब्जी धोने में इस्तेमाल होने वाले पानी से कीचड़ ही पसरा रहता है। हल्की बारिश में ही पूरी मंडी तालाब बन जाती है।

वहीं, मुख्य सड़क जर्जर होने के कारण छोटे वाहन अक्सर गिर जाते हैं। जाम भी यहां की बड़ी समस्या है। बड़े वाहन जाम में फंस जाते हैं। कई बार तो यह जाम घंटों का समय ले लेता है। जिससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों को खासी परेशानी होती है। व्यापारी करीम अली के मुताबिक मंडी परिसर में पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जो हैंडपंप हैं, वो भी खराब हैं। यहां रोजाना आने वाली व्यापारी और सब्जी विक्रेता अपने साथ ही पीने के लिए पानी लाते हैं। बाहर से पानी की बोतलें मंगाने में भी अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ता है। एक ही परिसर में फल और सब्जी की दुकानें लगने से काफी परेशानी होती है। कारोबारियों ने सब्जी मंडी परिसर के विस्तार करने और उसे आधुनिक बनाने पर जोर दिया। कहा कि नियमित सफाई न होने से गंदगी रहती है। व्यापारी अनिल कुमार ने बताया कि लोधीगंज सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं के कारण किसान यहां से दूरी बनाने लगे हैं। जिससे व्यापार कमजोर होता जा रहा है, यहां आने वाले किसान खागा स्थित मंडी की ओर तेजी से कूच करने लगे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कारोबार करना भी मुश्किल हो जाएगा। खागा मंडी में यहां की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं मौजूद हैं। सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग के जर्जर होने से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।

----

सुझाव

- वाटर कूलर लगवाकर पानी की व्यवस्था की जाए।

- मंडी में कम से कम दो स्थानों पर टॉयलेट बनवाए जाएं, उनमें नियमित सफाई रखी जाए।

- नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए, मंडी बंद होने के बाद एक बार सफाई बहुत जरूरी है।

- अन्ना मवेशियों को पकड़ गोशाला भेजा जाए।

- मंडी के अंदर के मार्ग को दुरुस्त करवाया जाए।

- अलाव व सर्दी से बचाव के अन्य इंतजाम कराए जाएं

- वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टैंड बनवाया जाए, ताकि इधर-उधर वाहन न खड़े हैं।

- एक ट्रांसफार्मर रखवाकर कनेक्शन दिए जाएं।

- जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिए नालियों का निर्माण कराया जाए।

- एक अच्छा आरामगृह का निर्माण कराना चाहिए।

----

शिकायतें

- मंडी में पीने के पानी की नहीं है व्यवस्था।

- मंडी में शौचालय न होने से होती परेशानी, खासकर महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है।

- साफ-सफाई न होने से गंदगी फैली रहती है, दुर्गंध से निकलना भी दूभर हो जाता है।

- एक सैकड़ा अन्ना मवेशियों से होती परेशानी।

- सड़क दुरुस्त न होने से आने-जाने में समस्या।

- सर्दी में अलाव की नहीं की जाती है व्यवस्था।

- माल लोडिंग वाले वाहन सड़क घेरकर खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम लगने की समस्या होती है।

- मंडी में बिजली न होने के कारण रहती हैं समस्याएं।

- नालियां न होने से यहां पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे फिसलन की स्थिति रहती है।

- दूर से आने वाले व्यापारी कहीं आराम नहीं कर पाते।

----

बोले सब्जी व्यापारी

मंडी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते यहां का कारोबार भी प्रभावित होता है।

-शमीम

मंडी से सरकार को राजस्व जाता है तो कम से कम यहां सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।

-ब्रजभूषण

मंडी की समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन दिए गए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

-रामभूषण

शिकायत पर मंडी से निकाले जाने का डर रहता है, इसलिए व्यापारी विरोध से कतराते हैं।

-मो. नयाब

शौचालय न होने से मंडी आने वालों की बहुत दिक्कत होती है, इसकी तुरंत व्यवस्था करानी चाहिए।

- अजय गुप्ता

मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, बाहर से पानी लाकर काम चलाना पड़ता है।

- नूर आलम

बिजली की व्यवस्था न होने से शाम होते ही मंडी में अंधेरा छा जाता है, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।

-जावेद

मंडी के अंदर का मार्ग बेहद खराब है, जिससे पैदल चलना भी काफी मुश्किलों से भरा हुआ है।

- शमशुल

बिजली की व्यवस्था न होने से यहां का काम भी प्रभावित होता है, इससे काफी दिक्कत होती है।

- रईस राइन

-----

बोले जिम्मेदार

सब्जी मंडी की साफ सफाई समेत व्यापारियों व किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी फर्म की हैं। सुविधाएं मुहैया कराने के शुल्क की 25 फीसदी धनराशि दी जाती है। सब्जी मंडी की सभी अव्यवस्थाओं को दूर कराया जाएगा।

- सालिग राम सरोज, मंडी सचिव फतेहपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें