गौवंशों की अनदेखी में फंसे चार ग्रापं.सचिव
फतेहपुर। कार्यालय संवाददाता सर्दी में गौशालाओं में ठिठुर कर बीमार हो रहे मवेशियों पर...
फतेहपुर। कार्यालय संवाददाता
सर्दी में गौशालाओं में ठिठुर कर बीमार हो रहे मवेशियों पर डीएम अपूर्वा दुबे में क़डा एक्शन लिया है। उन्होंने चार ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीएम ने अवस्थाओं के लिए जिम्मेदार मानते हुए संबंधि बीडीओ और वीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने सप्ताह के अंदर में नोडल अफसरों को गौशालाओं का निरीक्षण करने का भी फरमान जारी किया है।
सर्दी में सलेमाबाद, देवलान, शिवराजपुर और रोशनपुर टेकारी स्थिति गौशालाओं में सर्दी को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने से मवेशियों के बीमार होने की शिकायतेे मिल रही थी। शिकायतों की पुष्टि के उपरांत उक्त चारों ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए है। उन्होंने संबंधित बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारियों से गौशाला का निरीक्षण करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। बताया कि शनिवार और रविवार अवकाश होने के कारण गौशालाओं के देखभाल में लापरवाही बरते जाने की आशंका को देखते हुए सभी नोडल अफसरों को शुक्रवार को गौशालाओं का निरीक्षण कर बीमार मवेशियों के इलाज समेत पूरे इंतजाम की गहनता से पड़ताल करने की निर्देश जारी किए गए है। डीएम ने स्पष्ट किया कि गौशालाओं की व्यवस्था पर लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।