अज्ञात कारण से लगी आग में पांच बीघा फसल राख
Fatehpur News - फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग से कुल पांच...
फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग से कुल पांच बीघा खेती जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुटे तो आसपास के गांवों का भूसा भी जलकर खाक हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेयपुर/गोकुलपुर तथा डीघ गांव के बीच खेतों में अचानक आग लगने से गेंहू की फसल धू धूकर जलने लगी। खेतों में लगी को देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते सैकड़ो किसान जुट गए और दमकल विभाग को सूचना देते हुए निजी संशाधनों से आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने में सफलता पाई लेकिन तब तक पाण्डेयपुर गांव निवासी रामसजीवन की तीन बीघा तथा डीघ गांव के कप्तान सिंह की दो बीघा समेत कुल पांच बीघा फसल खाक हो गई। साथ ही घरहीखेड़ा तथा डीघ के कई किसानों के खेतों में पड़ा भूसा भी जलकर खाक हो गया। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों के ना पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल छाया रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।