शुआट्स में अवैध नियुक्ति की जांच शुरू
फतेहपुर, संवाददाता। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) प्रयागराज में की गई
फतेहपुर, संवाददाता। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) प्रयागराज में की गई पांच नियुक्तियों को नियम विरुद्ध ठहराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई है, जिसकी जांच शुरू हो गई है। शासन ने डिप्टी डायरेक्टर कृषि फतेहपुर को जांच सौंपी है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम का आरोप है कि शुआट्स में बिना यूजीसी आईसीएआर के संज्ञान में लिए पांच नियुक्तियां की गई है। कुलपति प्रो राजेन्द्र बी लाल शुआट्स यूनिवर्सिटी को उत्तर प्रदेश सरकार के यूजीसी आईसीएआर के अनुसार संचालित करने के बजाय मनमाने तरीके से अस्सिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति यूजीसी आईसीएआर को ठेंगा दिखा रहे हैं। जबकि यूनिवर्सिटी में नियुक्ति से पहले नोटिफिकेशन जारी कर मानक के अनुसार नियुक्ति कमेटी के समक्ष इंटरव्यू साक्षात्कार करने के बाद ही होनी चाहिए लेकिन शुआट्स के कुलपति ने ऐसा न करके अपने चहेतों की मनमानी कमेटी बनाकर करीबियों को नियुक्त कर दिए। भाजपा नेता ने नियुक्ति प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से इस आशय की शिकायत दर्ज कराने के साथ ही जांच कराकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर, डीडी-एजी राममिलन परिहार ने बताया कि मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।