Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFirst Merit List Released 114 Trainees Allocated for D El Ed Admissions in Fatehpur

डीएलएड: पहले दिन फतेहपुर डायट में दो प्रशिक्षुओं का ही दाखिला

Fatehpur News - फतेहपुर में परीक्षा नियामक प्राधिकरी ने डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए पहली कटऑफ जारी की है, जिसके तहत 200 सीटों में से 114 प्रशिक्षुओं का आवंटन हुआ है। पहले दिन केवल दो ने दाखिला कराया। अंतिम तिथि 20 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 9 Jan 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। परीक्षा नियामक प्राधिकरी प्रयागराज ने पहली कटऑफ जारी होने के बाद डायट की 200 सीटों के सापेक्ष 114 प्रशिक्षुओं का आवंटन हुआ है। पहले दिन दो प्रशिक्षुओं ने दाखिला कराया। पहली मेरिट में एलाट प्रशिक्षुओं के दाखिले 20 जनवरी तक होंगे। अंतिम तिथि के बाद प्रशिक्षुओं को पहली मेरिट में दाखिले का मौका नहीं मिलेगा। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज ने कार्यक्रम जारी कर दिया था। पहली मेरिट जारी होने के बाद बुधवार से प्रशिक्षुओं के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रवेश प्रभारी अमृत कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन दो के दस्तावेज पूरे व शुल्क जमा होने पर दाखिला हो पाया। पांच अन्य प्रशिक्षुओं के अभिलेखों का सत्यापन हुआ है। दाखिले के लिए 18 अन्य प्रशिक्षुओं ने डायट से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किया है। बताया कि जिले में 38 अन्य निजी डीएलएड कॉलेज हैं और इनमें भी प्रशिक्षुओं के प्रवेश होने हैं। प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कॉलेजों को प्रवेश की समय सारिणी जारी कर दी गई है। दाखिला होने के बाद पोर्टल पर कन्फर्म करना होगा। यदि कोई कॉलेज ऐसा नहीं करता है तो उसका प्रवेश निरस्त माना जाएगा। सभी प्रशिक्षुओं का डाटा रैंकवार पोर्टल पर उपलब्ध है जब कॉलेज दाखिला करेंगे तो उन्हें पहले पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षु का सत्यापन करना होगा, तभी प्रवेश का प्रकिया आगे बढ़ेगी। प्रवेश के लिए डायट परिसर को नोडल सेंटर बनाया गया है पहली मेरिट के प्रवेश करने के बाद प्रशिक्षुओं का पूरा रिकॉर्ड कॉलेजों को डायट में भेजना होगा। गाइड लाइन में जो भी दस्तावेज प्रवेश के दौरान मांगे जाएंगे वह प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराने होंगे। डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीएलएड में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी हुई है। डायट को पहली मेरिट में आवंटित 114 प्रशिक्षुओं को प्रवेश दिया जाएगा। शासन ने प्रशिक्षुओं को 20 जनवरी तक प्रवेश के लिए मौका दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें