कहीं दुकान, खेत जले तो कहीं आशियाना
Fatehpur News - -अलग-अलग पांच स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाएं -अलग-अलग पांच स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाएं -अलग-अलग पांच स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाएं

फतेहपुर। प्रचंड गर्मी में बढ़ी अगलगी की घटनाओं से गुरुवार को दोआबा दहल गया। पांच अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं से कहीं दुकान जल गई तो कहीं आंखों के सामने देखते-देखते किसानों के खेत चंद मिनटों में स्वाहा हो गए। राजस्व टीमों ने मौके पर पहुंच नुकसान का आंकलन किया है। गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया में गेहूं की पराली जलाने में भड़की आग ने देखते ही देखते 12 बीघे में पकी खड़ी गेंहू की फसल को जलाकर राख कर दिया। थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया के किसान सियाराम पाल ने बताया कि पड़ोसी गांव मेवली के किसानों ने दोपहर दो बजे अपने खेतों में गेहूं की पराली जलाने के लिए आग लगाई थी। जिससे उनके खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई उसके छह बीघे, राजनारायण के तीन बीघे, रामौतार के दो बीघे, तथा महेन्द्र के दो बीघे गेहूं की फसल जल गई। सूचना पर दमकल पहुंची तब आग बुझाई जा सकी।
विजयीपुर। किशनपुर थाना के चितनपुर गढा गांव के सुशील द्विवेदी के घर बुधवार देर रात अज्ञात कारणों से घर में लग गई धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपनी लपटों में समेट लिया तेज आग को देख आसपास के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पास के ही ट्यूबवेल व दमकल गाड़ी के मदद से दो घंटे में आग बुझाई। लेकिन तब तक किसान का घर राख के ढेर में तब्दील हो गया था। अचानक लगी आग से घर में खडी बाइक,14 कुंतल गेहूं, तीन कुंतल लाही, एक कुंतल चना, समरसेबल की मोटर सहित बर्तन जलकर राख हो गए।
विजयीपुर। कस्बा स्थित ब्लाक के सामने बुधवार रात हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों का सामना जलकर राख हो गया। विजयीपुर कस्बा निवासी जनार्दन दीक्षित की हार्डवेयर की दुकान ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित है। जहां बुधवार शाम दुकान बंद कर जनार्दन दीक्षित घर चले गए थे। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई आग की लपटे देख आस पास मौजूद लोगों ने जनार्दन दीक्षित को फोन कर बताया। दमकल मौके पर पहुंचती तब तक कड़ी मशक्कत से मौजूद लोगों ने आग बुझाई।
मुरादीपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव में धर्मेंद्र कुशवाहा के खेत में हाई टेंशन लाइट का तार टूट कर गेहूं की फसल में गिर गया जिससे करीब एक बीघा गेहूं की फसल जल गई ग्रामीणों व राहगीरों ने आग बुझाई। गनीमत रही आग ज्यादा आगे नहीं बढ़ी समय रहते आग बुझा दी गई।
जाफरगंज। थाना क्षेत्र के धौकलपुर गांव में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें गृहस्थी जलकर राख हो गई। धौकलपुर निवासी दुर्गेश पाल की 65 वर्षीय मां चंद्रानी देवी गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे घर के अंदर खाना बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। ग्रामीणों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।