Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFire Caused by Ember in Cow Shed Leads to Death of Livestock and Serious Injuries

चिंगारी से लगी आग से मवेशी की मौत, दो झुलसे

Fatehpur News - -बचाने पहुंचे पशुपालक व पुत्र गंभीर झुलसेबचाने पहुंचे पशुपालक व पुत्र गंभीर झुलसे हथगाम, संवाददाता। सर्द से बचाव के लिए घर में जल रहे अलाव की चिंगारी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 7 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on

हथगाम, संवाददाता। सर्द से बचाव के लिए घर में जल रहे अलाव की चिंगारी से पशुओं के तबेला में आग लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। बचाने में पशुपालक व उसका पुत्र गंभीर झुलस गए। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

थाना क्षेत्र के सेमरा मानापुर गांव में देर रात दिनेश पासवान के घर में अलाव की चिंगारी से पशुओ के तबेला में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया तो तबेला में मौजूद दो पशु गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि एक पशु की मौत हो गई। इस दौरान तबेला में आग लगने से पशुओं की आवाज सुनकर पशुपालक दिनेश पासवान व उसका पुत्र सर्वेश पशुओं को बचाते वक्त गंभीर रूप से झुलस गए।

जिनकों फौरन सीएचसी में भर्ती कराया गया। आग की इस घटना से किसान का लाखों रूपए का नुकसान हो गया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें