Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFire Breaks Out in School Van with Children in Fatehpur

फतेहपुर में बच्चों से भरी स्कूली वैन लगी आग, बाल-बाल बचे

Fatehpur News - फतेहपुर में एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई, जिसमें बच्चे सवार थे। घटना के समय चालक ज्ञानेंद्र प्रताप बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। राहगीरों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 22 Feb 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में बच्चों से भरी स्कूली वैन लगी आग, बाल-बाल बचे

फतेहपुर,संवाददाता। शहर के जेल रोड में तेलियानी ब्लाक के पास बच्चों से भरी एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आस पास लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर उतारा। मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस टीम ने पहुंचकर आग बुझाई है।

शहर के प्लेवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन को चालक ज्ञानेंद्र प्रताप निवासी चित्रांश नगर पांच बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। शनिवार सुबह करीब आठ बजे वाहन में चलते-चलते शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। वैन धूं धूं कर जलने लगी। बच्चों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं वाहन में चलते-चलते शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। आग को बुझाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें