तेज हवा व बारिश से हुई फाल्ट, कई घंटे गायब रही बिजली
फतेहपुर। संवादददाता मंगलवार की भोर पहर बारिश होने के बाद तेज सर्द हवाओं
फतेहपुर। संवादददाता
मंगलवार की भोर पहर बारिश होने के बाद तेज सर्द हवाओं से लोगों ने राहत महसूस की लेकिन आंख खोलते ही ठप हुई आपूर्ति के बाद लोग बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने के लिए उपकेंदों में पूछते रहे लेकिन वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा सही जवाब ने मिलने के कारण लोगों को आपूर्ति का सही समय नहीं मिल सका। उधर भोर से ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के बाद लोगों को पीने के पानी की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते लोगों को हैंडपंप का गंदा व बदबूदार पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ी। इतना ही नहीं हाइडिला कालोनी में पेड़ गिर जाने से आपूर्ति बाधित हो गई। उधर आपूर्ति धड़ाम हो जाने के बाद एसडीओ प्रथम विनय कुमार सिंह ने हरिहरगंज, मुराइनटोला, आबूनगर आदि उपकेंद का जायजा लेकर आपूर्ति बहाल किए जाने के लिए चल रहे राहत कार्य का जायजा लेकर जल्द आपूर्ति बहाल कराए जाने के निर्देश दिए।
नहीं उठता फोन, करते अभदता
उपभोक्ताओं का कहना है कि आपूर्ति धड़ाम हो जाने के बाद उपकेंद में फोन करके यदि आपूर्ति बहाल होने की जानकारी की जाती है तो पहले तो वहां के कर्मचरी फोन ही नहीं उठात लेकिन यदि कभी फोन उठ भी जाए तो उनके द्वारा अभदता की जाती है। हरिहरगंज से पोषित होने वाले वर्मा तिराहा निवासी धर्मेंद का कहना है कि मंगलवार को आपूर्ति धड़ाम हो जाने के बाद जानकारी करने पर अभदता की गई। इसी प्रकार मुराइनटोला से पोषित होने वाले पीलू तले निवासी मंसूर ने बताया कि फोन ही नहीं उठाया जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।