Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur s Chowk Market Decline in Customers Due to Poor Infrastructure and E-Commerce Competition

बोले फतेहपुर: टॉयलेट है न ही पार्किंग बनाई बाकी बर्बादी अतिक्रमण से आई

Fatehpur News - फतेहपुर का चौक बाजार पिछले पांच दशकों से रेडीमेड कपड़ों का प्रमुख केंद्र रहा है, लेकिन अव्यवस्था और ई-कॉमर्स के कारण ग्राहक कम हो रहे हैं। व्यापारी पार्किंग और शौचालय की कमी से चिंतित हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 20 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
बोले फतेहपुर: टॉयलेट है न ही पार्किंग बनाई बाकी बर्बादी अतिक्रमण से आई

फतेहपुर। फतेहपुर का चौक बाजार रेडीमेड कपड़ों और होजरी के लिए करीब पांच दशकों से लोगों की पहली पसंद रहा है। यहां दर्जनों दुकानें ऐसी हैं, जिनमें पीढ़ियों से रेडीमेड का व्यापार हो रहा है, पुराने ग्राहकों की वे पहली पसंद हैं लेकिन अव्यवस्था के कारण बाजार से ग्राहक दूर होते जा रहे हैं। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी वल्लभ रस्तोगी ने बताया कि लोकल व्यापारी ई-कॉमर्स कंपनियों से कहीं न कहीं मोर्चा तो ले सकते हैं, लेकिन बाजार के हालात उन्हें कमजोर कर रहे हैं। यहां न पार्किंग की व्यवस्था है। अतिक्रमण ने मुख्य सड़क से लेकर गलियों को ढंक रखा है। अतिक्रमण हटाए जाएं तभी यहां ग्राहक आएंगे। व्यापारी नरेश ने कहा कि यहां टॉयलेट है न ही पार्किंग है, बाकी बर्बादी अतिक्रमण के चलते आई है।

व्यापारी शैलेष के मुताबिक चौक बाजार में जाम के कारण ग्राहक आने में आनाकानी करते हैं। जाम के कारण कार वाले बड़े ग्राहक बाजार से दूरी बना रहे हैं। जबकि यहां रेडीमेड कपड़ों, होजरी की 100 से अधिक दुकानें हैं। यहां कभी ग्राहकों की साल भर भीड़ होती थी, ई-कॉमर्स ऑनलाइन खरीदारी के चलते भीड़ काफी कम हुई है। कई बड़ी दुकानों में कभी 10 में 15 लोग काम करते थे, उन दुकानों में अब पांच-छह लोग ही हैं। रोजगार में भी कटौती हुई। यही स्थिति रही तो वह समय दूर नहीं जब कपड़ों की कई दुकानें बंद हो जाएंगी। 40 साल से रेडीमेड दुकान चलाने वाले पुष्पित रस्तोगी ने बताया कि परंपरागत बाजार बचाने के लिए प्रशासन को आगे आना होगा। पूरे चौक बाजार को व्यवस्थित करने की जरूरत है। ताकि ग्राहक आराम से आ सके। मनीष कहते हैं कि चौक बाजार में पार्किंग न होने से ग्राहकों को बड़ी परेशानी होती है। अधिकतर ग्राहक बाइक या कार से आते हैं। जो ग्राहक आते हैं उनको अपने वाहन खड़े करने में दिक्कत होती है। कभी किसी दुकान के बाहर अपना वाहन खड़ा कर बाजार घूमने चले जाते हैं।

----

सुझाव

- बाजार में ई-रिक्शा आदि के प्रवेश पर लगे रोक।

- समस्याओं को देखते हुए बनवाया जाए वाहन स्टैंड।

- पीने के पानी के कराए जाएं बाजार में पर्याप्त इंतजाम।

- बाजार में तीन से चार शौचालय बनवाया जाए।

- पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने के साथ अराजकता पर रोक।

- व्यापारियों की सुरक्षा के लिए कराए जाएं पर्याप्त इंतजाम।

- बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

- महिला पुलिस कर्मियों की बाजार में ड्यूटी हो सुनिश्चित।

- चौक बाजार को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए।

- बाजार के करीब मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाए।

----

शिकायतें

- ऑनलाइन व्यापार से बाजार में खरीदार हुए कम।

- सामान ले जाने के बाद ग्राहक वापसी में देर करते हैं।

- बाजार में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं।

- यूरिनल न होने से लोगों को भटकना पड़ता है।

- शौचालय न होने से दूर-दराज जाना पड़ता है।

- वाहनों का प्रवेश होने से आए दिन लगता जाम।

- जीएसटी की अनियमितताओं से रहती समस्या।

- सुरक्षा को देखते हुए नहीं होती पर्याप्त कांबिंग।

- अराजकतत्वों का खुले आम बाजार में आवागमन।

- बाजार के दोनों ओर लगी बेरीकेडिंग से परेशानी।

-----

बोले रेडीमेड व्यापारी

दुकानदारों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। जिससे किसी प्रकार का डर व भय न रहे।

-सुधीर रस्तोगी

जीएसटी आदि टैक्स के जमा किए जाने के बावजूद दुकानदारों को परेशान किया जाता है। जिस पर वीराम लगना चाहिए।

-मनीष रस्तोगी

बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने के साथ ही गश्त भी बढ़ाई जाए। जिससे यहां अराजकतत्वों पर लगाम लग सके।

-शैलेष रस्तोगी

हम ऑनलाइन बाजार से तो लड़ सकते हैं लेकिन बाजार में व्यवस्थाएं पूरी हों। बाइक की पार्किंग अलग बनाई जाए।

-अविरल मोदनवाल

कार पार्किंग की अलग व्यवस्था हो जिससे बड़े ग्राहक बाजार की ओर आर्किषत हों। कारों की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो।

- अभय गुप्ता ‘बबलू

बाजार में दुकानदारों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए। समस्याएं कम हों तो ग्राहक बढ़ेंगे।

-रितेश रस्तोगी ‘गोल्डी

----

बोले जिम्मेदार

पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। शौचालय और यूरिनल के लिए भी स्थान चिह्नित हैं। जल्द काम शुरू कराया जाएगा, नाले के ऊपर तक दुकानों का सामान रखने वाले दुकानदारों को लगातार आगाह किया जाता है। बाजार में कब्जों और अतिक्रमण पर लगाम लगाई जाएगी।

- रवींद्र कुमार, ईओ नपाप फतेहपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें