643 छात्रों ने दी पॉलीटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षा
Fatehpur News - फतेहपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में बिषम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 643 छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य नीरज यादव ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन और सघन जांच के साथ की जा रही...
फतेहपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में बिषम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को हुई परीक्षा में 643 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा केंद्र राजकीय पालीटेक्निक संस्थान द्वारा परीक्षा के निर्वाध व नकल विहीन संचालन के लिए लोकल सचल दल भी नियुक्त किए गए हैं। प्राचार्य व केंद्र व्यवस्थापक नीरज यादव ने बताया कि पहले दिन बिषम सेमेस्टर परीक्षा में राजकीय पालीटेक्निक के 595 व खागा के एक निजी पालीटेक्निक कालेज के 48 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को सघन जांच के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में कराई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।