Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Notorious History-Sheeter Aftab Arrested After Police Encounter

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

Fatehpur News - फतेहपुर में अगस्त महीने में चोरी के तीन मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर आफताब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आफताब ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ। गिरफ्तार कर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 20 Aug 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

फतेहपुर,संवाददाता। अगस्त महीने में हथगाम, धाता और खखरेरू थाना में दर्ज हुए चोरी के तीन मामलों में पुलिस को जिस शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश आफताब निवासी हाकिमपुर खंतवा थाना खखरेरू की तलाश थी, उसे रविवार देर रात उक्त तीनों थाना पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान हकीमपुर खंतवा तिराहे से करीब चार सौ मीटर आगे घेर लिया। घिर जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल हुआ, जिसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा इलाज और फिर गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

बीते छह अगस्त की रात धाता थाना के शाहपुर चर्की निवासी राजेंद्र सिंह के घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित लाखों की चोरी हुई थी। इसी तरह हथगाम थाना के रायमुआरी में कमालुद्दीन के घर दो अगस्त की रात सेंधमारी कर चोरों ने 80 हजार की नगदी सहित लाखों का सामान पार हुआ था। हाल ही में 16 अगस्त की रात धाता में मंझनपुर रक्षपाल मार्ग पर बने एक स्कूल के पास सामुदायिक शौचालय की छत से 335 वाट के सोलर पैनल चोरी हुए थे। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था। शातिरों की तलाश में जुटी थी। जांच में आफताब का नाम प्रकाश में आया। रविवार देर रात उसके गांव से भाग जाने की सूचना पर हथगाम थाना प्रभारी वृंदावन राय, कांस्टबेल वीरेंद्र पाल सिंह, धाता प्रभारी अलोक पांडेय मय टीम और खखरेरु थाना प्रभारी प्रमोद राव ने टीम सहित घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान गांव के पास से चोरी के सोलर पैनल और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आरोपी कुख्यात चोर है। खखरेरु थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ चोरी, लूट आदि के कुल 24 मुकदमें दर्ज हैं। वर्तमान में चोरी के तीन मामलों में वांछित था। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें