चौक बाजार में बंद होगा वाहनों का प्रवेश,जाम पर लगेगा लगाम
फतेहपुर के चौक बाजार में खरीददारों को जाम से राहत मिलेगी। नगर पालिका प्रशासन ने पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया है। जल्द ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगेगी और पार्किंग में वाहन पार्क करने पर शुल्क...
फतेहपुर, संवाददाता चौक बाजार में जाने वाले खरीददारों को अब जाम के झाम से निजात मिल सकेगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा कवायद शुरू की जा चुकी है। बीते दिनों अफसरों की संयुक्त टीम ने पार्किंग के लिए स्थान चिंहित कर वहां पर जल्द व्यवस्थाएं कराए जाने का ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। जिससे जल्द ही चौक बाजार के अंदर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके।
बीते दिनों चौक बाजार में वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने के साथ ही पार्किंग स्थल का एडीएम वित्त अविनाश त्रिपाठी, नगर पालिका के ईओ रविंद्र कुमार आदि की संयुक्त टीम ने जायजा लिया था। जिसके बाद सदाशिव टाकीज तिराहे के समीप स्थित सरांय के पास खाली पड़े स्थान को चिंहित किया गया है। जहां चौक जाने वाले खरीददारों सहित व्यापारियों के वाहनों को पार्क कराया जाएगा। ईओ ने बताया कि जल्द ही वहां की व्यवस्थाओं को सुद्रढ़ कराए जाने का काम शुरू करवाकर बाजार को वाहन विहीन किए जाने के लिए पार्किंग को सुचारू कराया जाएगा।
पार्किंग में वाहन पार्क का लगेगा चार्ज
बताते हैं कि चौक बाजार आने वाले व्यापारियों व उनके कर्मचारियों को वाहन पार्क किए जाने के लिए मासिक किराया तय किया जाएगा। जबकि आम आदमी के लिए भी वाहनों की पार्किंग का किराया तय किया जाएगा। जिससे चौक बाजार सहित चूड़ी गली, चौगलिया आदि प्रमुख बाजारों में जाने वाले खरीददारों को राहत दिलाई जा सके। इसका संचालन शुरू होने के बाद कोई भी वाहन चौक बाजार में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।