Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatal Accident Two Bikers Killed in Collision with Roadways Bus in Fatehpur

रोडवेज बस की टक्कर बाइक सवार युवकों की मौत

Fatehpur News - फतेहपुर में बांदा-बहराइच मार्ग पर एक रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार विजय पाल और टिल्लू काम खत्म करके घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 18 Nov 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर,संवाददाता। बांदा-बहराइच मार्ग (लखनऊ रोड) पर सदर कोतवाली के उधन्नापुर के पास रोडवेज बस की टक्कर से सोमवार देर शाम बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बस लखनऊ रुट से सवारियां लेकर फतेहपुर की ओर आ रही थी और बाइक सवार शहर से काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक मार्ग में आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हुसैनगंज थाना के दीवान का पुरवा निवासी 30 वर्षीय विजय पाल राजगीर मिस्त्री था। उसके साथ गांव का ही 22 वर्षीय टिल्लू उर्फ धमेंद्र रैदास मजदूरी करता था। दोनों बाइक से शहर काम करने करने आते थे। सोमवार शाम करीब पांच बजे काम खत्म करने के बाद बाइक से वापस गांव जाने के लिए निकले थे। लखनऊ बाईपास से कुछ दूर आगे बढ़े थे कि उधन्नापुर में एक बाडी मेकर दुकान के पास हुसैनगंज की तरफ से आ रही आलमबाग लखनऊ डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे की सांसे चल रही थीं। हालांकि जीवित होने की आशंका पर पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस को कब्जे में लिया गया है। चालक, परिचालक मौके से फरार हो गए हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें