Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatal Accident on Kanpur-Prayagraj Highway One Dead Six Injured

भारतपुर के पास खड़े ट्रेलर में घुसी इनोवा कार, एक श्रद्धालु की मौत, छह घायल

Fatehpur News - कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भारतपुर के पास एक इनोवा कार एक खड़े ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग गंभीर घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 22 Feb 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
भारतपुर के पास खड़े ट्रेलर में घुसी इनोवा कार, एक श्रद्धालु की मौत, छह घायल

फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाने के भारतपुर के पास शनिवार भोर पहर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार एक खड़े ट्रेलर में घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार एक की मौत हो गई और छह लोग गंभीर घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान के प्रताप नगर जयपुर निवासी 37 वर्षीय विनय गुप्ता अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता, भाई पीयूष गुप्ता उसकी पत्नी पायल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता और उसकी पत्नी कृष्णा के साथ किराए की इनोवा कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। कार इमामउद्दीन चला रहा था। महाकुंभ से स्नान पर शुक्रवार रात वापस लौट रहे थे। भारतपुर मोड़ के पास कार पीछे से खड़े ट्रेलर में घुस गई। कार सवार गंभीर घायल हो गए। सभी को पुलिस ने निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीयूष गुप्ता की मौत हो गई। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। एक की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें