धान की फर्जी खरीद रोकने का काम करें प्रशासन
फतेहपुर में भाकियू (टिकैट) की मासिक बैठक में धान खरीद की पारदर्शिता और टोल टैक्स वसूली पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किसानों ने 13 अक्टूबर को महापंचायत...
फतेहपुर, संवाददाता भाकियू (टिकैट) ने 11 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत शुरु होने जा रही धान खरीद पारदर्शी तरीके से किए जाने और खरीद में फर्जीवाड़े में रोक लगाए जाने समेत मुद्दों पर मंथन किया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम की अध्यक्षता में नहर कालोनी में आयोजित मासिक बैठक में टोल टैक्स वसूली में मनमानी का भी मुद्दा उठा। पदाधिकारियों ने कहा कि टोल मैनुवल के मुताबिक 20 किमी के दायरे वाले वाहनों से टोल वसूलना असंवैधानिक है लेकिन दबंगई के बल पर किसानों से भी वसूली की जा रही है। किसानों ने 13 अक्टूबर को बडौरी टोल में महापंचायत करने की बात कही है। नहरों माइनरों की सिल्ट सफाई और पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी पदाधिकारियों ने बात रखी। बैठक में छह अक्टूबर को टिकैत जी की जयंती में लखनऊ में आयोजित विशाल कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की गई है। बैठक में देवनारायण पटेल , राम सहाय पटेल, नवल सिंह, दिनेश शुक्ला, कमलेश मिश्रा, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।