नहरों में पानी का इंतजार,रुका पलेवा
हथगाम क्षेत्र के किसान रबी की बुआई के लिए नहरों की ओर देख रहे हैं, लेकिन नहरों में पानी की कमी और धूल के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान नहर के पानी पर निर्भर हैं और सिंचाई...
हथगाम, संवाददाता रबी की बुआई का समय चल रहा है ऐसे में किसान खेतों का पलेवा करने के लिए नहरों की ओर निहार रहे हैं। लेनिक नहर में उड़ती धूल के कारण किसानों की परेशानी कम नहीं हो पा रही। जिससे किसानों की रबी की खेती पिछड़ने की सम्भावनाएं बनती जा रही हैं।
क्षेत्र से गुजरी रामगंगा नहर में लंबे समय से पानी न आने के कारण नहर के पानी पर आश्रित किसानों के सामने परेशानियां खड़ी हो रही हैं। क्षेत्र के अधिकतर किसान नहर पर आश्रित हैं जिनका बिन पानी पलेवा नहीं हो पा रहा। जिससे रबी की बुआई पिछड़ रही है, बुआई पिछड़ने के कारण किसान खासे चिंतित दिखाई दे रहे हैं। बताते हैं कि हुसेनगंज क्षेत्र से लेकर अफोई बार्डर तक सैकड़ो गांव के हजारों किसान नहर के पानी पर आश्रित रहते हैं। जिनका नहर के अलावा सिंचाई का कोई साधन नहीं है किसानों का कहना है कि जब आवश्यकता नहीं होती तब पानी आता है, जबकि आवश्यकता पड़ने पर पानी की जगह नहर से धूल उड़ती है। किसान छबिलाल लोधी, नंदलाल लोधी का कहना है कि पानी न आने से खेती का कार्य ठप पड़ गया है। एक ओर खाद व बीज की परेशानी तो दूसरी ओर नहर से पानी न मिल पाने के कारण परेशानियां कम होती नहीं दिखाई दे रही। वहीं एई आईडी शिवम कुमार ने बताया कि अभी सिल्ट सफाई का काम करवाया जा रहा है। जिसके पूरा होते ही नहरों में पानी आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।