Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmers Struggle for Free Electricity and Transformers in Fatehpur

गर्मी में सामान के लिए काट रहे किसान चक्कर

Fatehpur News - -स्टोर से ट्रांसफार्मर के लिए करना पड़ रहा इंतजारनहीं पहुंचा पानी -लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया काम अभी तक अधूरा फोटो संख्या-4 में परिचय-लघु सिंचाई

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 6 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में सामान के लिए काट रहे किसान चक्कर

फतेहपुर। नलकूप धारक किसानों को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराए जाने के दावों के बावजूद राहत नहीं मिल पा रही। किसानों द्वारा नलकूपों के लिए आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा बनाए जाने वाले स्टीमेट को जमा करने के बाद भी स्टोर से मिलने वाले सामान के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। नलकूपों की बिजली को सशर्त माफ किए जाने के दावों के बाद एकाएक कनेक्शन कराने वाले किसानों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा। जिसके बाद किए जाने वाले आवेदनों की जांच करवाए जाने के बाद किसानों को विभाग ने स्टीमेट भी बनाकर दे दिए।

आवेदन के साथ ही स्टीमेट का धन जमा करने के बाद किसान अब स्टोर से मिलने वाले सामान के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन किसानों को अन्य सामान की अपेक्षा ट्रांसफार्मर के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मरों की आने वाली समस्याओं को देखते हुए एसडीओ स्टोर द्वारा लगातार डिमांड बनाकर भेजी भी जा रही है। लेकिन ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के के चलते किसानों को गर्मी में चक्कर काटना पड़ रहा है। एसडीओ स्टोर प्रशांत शुक्ला ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए लगातार डिमांड बनाकर भेजी जाती है। जिस पर ट्रांसफार्मर की उपलब्धता के अनुसार सीरियल से किसानों को सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। बताते हैं कि वितरण खंड द्वारा समय से कागज न भेजे जाने के कारण भी परेशनियां हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें