Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरFarmers Struggle for Fertilizers and Seeds in Vijiyipur Amidst Lockouts

खाद बीज के लिए भटक रहे किसान

विजयीपुर में किसानों को खाद और बीज की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सभी साधन सहकारी समितियों और कृषि कल्याण केंद्रों में ताले लटके हुए हैं। डीएपी की अनुपलब्धता और मिलावटी उत्पादों के कारण किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 23 Nov 2024 11:58 PM
share Share

विजयीपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समिति व निजी खाद के इफको केंद्र व कृषि कल्याण केंद्र में कहीं भी खाद बीज की व्यवस्था नहीं है किसान खाद बीज के लिए सोसाइटी व किसान कल्याण केंद्र के चक्कर लगा रहे है लेकिन सभी जगह ताला लटक रहा हैÜ

क्षेत्र की साधन सहकारी समिति विजयीपुर कुल्ली एकडला अंजना भैरव कूरा समेत सभी में ताला लटक रहा है। कहीं भी डीएपी नहीं है अधिकतर समितियां तो ब्लैकलिस्टेड है निजी इसको केंद्रो में खाद नहीं मिल रही है किसान खाद के लिए समिति तक जाते हैं लेकिन ताला लटकता देख लौट आते हैं। इफ्को सेंटरों में डीएपी नहीं मिल रही है प्राइवेट दुकानों में मिलावटी और महंगे दाम में डीएपी मिल रही है। यही हाल गेहूं के बीज का है, कृषि कल्याण केंद्र विजयीपुर में बीते दिन गेहूं का बीज आया था तब किसानों भीड़ लगती थी। परंतु पिछले पांच दिन से गेहूं का बीज नहीं है। किसान गेहूं बीज के लिए केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं परंतु बीज नहीं मिल रहा है। एडीओ एग्रीकल्चर मनोज सिंह ने बताया कि बीज के लिए मांग की गई है अगर आएगा तो वितरित किया जाएगा। एडीओ कोऑपरेटिव शरद विक्रम ने बताया कि विजयीपुर समिति के सचिव अस्पताल में भर्ती हैं,ठीक होते ही डीएपी मंगवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें